Bigg Boss12: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 12 में श्रीसंत ने सुरभि राणा, रोमिल, सोमी और दीपक पर हमला किया था. शो की शुरुआत में सुरभि और सोमी के बीच श्रीसंत और शिवाशीष को लेकर बहस होती है. वहीं दीपक और श्रीसंत की बीच झगड़ा होता है. जिसके बाद सुरभि श्रीसंत को काफी सनाती हैं, जिसके बाद दीपक बिस्तर में छुपकर रोते हैं. दीपक को रोता देख दीपिका उनके पास जाती है और उन्हें समझाती हैं. वहीं घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया दीपिका सुरभि को नॉमिनेट करती हैं. इस दौरान दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता है. उसके बाद दीपक, सोमी, रोमिल और सुरभि नॉमिनेट हो जाते हैं.
दीपिका शिवाशीष श्रीसंत के बारे बात करते उसी समय दीपक को लेकर श्रीसंत और रोमिल के बीच झगड़ा होता है. पूरे घर में श्रीसंत को लेकर बाते होने लगती है. करणवीर बोहरा शिवाशीष को समझाते हुए कहते है कि वह श्रीसंत पर भरोसा न करें. वह बहुत ही अजीब है श्रीसंत अनप्रीडक्टेबल है. वहीं श्रीसंत हैप्पी क्लब और रोमिल बात करते हुए कहते है सुरभि ने मटका फोड़कर गलत किया है. रात को श्रीसंत बिग बॉस घर से बाहर निकलने की अपील करते हैं.
Also Read: Big Boss 12: जसलीन के डर्टी सीक्रेट का खुलासा, करणवीर की भी खुली पोल
Also Read: मॉडल ट्रिस्टन धालीवाल की 20 हॉट और अट्रैक्टिव फोटोज देखकर मचला फैंस का दिल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )