Home Politics UP: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता व MLC पद...

UP: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता व MLC पद से दिया इस्तीफा, बोले- अखिलेश ऐसे धर्मनिरपेक्ष, जिन्होंने पार्टी कार्यालय में करवा दी शालीग्राम की पूजा

Swami Prasad Maurya

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव का पद छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने मंगलवार को यानी आज सपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्य (MLC) के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस्तीफे का पत्र अखिलेश यादव को टैग करते हुए शेयर किया है।

रास्ते से भटक गए हैं अखिलेश यादव

इस पत्र में मौर्य ने कहा कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ, लेकिन 12 फरवरी 2024 को हुई वार्ता व 13 फरवरी को प्रेषित पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के फलस्वरूप मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्याग-पत्र दे रहा हूं।

वहीं, विधान परिषद के सभापति को लिखे पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा, उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य, विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है, अस्तु नैतिकता के आधार पर विधान परिषद, उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं। कृपया स्वीकार करने की कृपा करें।

Also Read: मानहानि केस: राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट से मिली जमानत, गृहमंत्री अमित शाह पर अपमानजनक टिप्पणी का है मामला

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव रास्ते से भटक गए हैं। वो खुद को सेकुलर कहते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वह मुनवादी व्यवस्था का समर्थन करते हैं। हमारा उनसे मतभेद है, मनभेद नहीं है। जब भी वह सही रास्ते पर आएंगे, मैं उनका स्वागत करूंगा। मैंने कभी भी विचारधारा से समझौता नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ऐसे सेकुलर हैं कि पार्टी कार्यालय में पूजा करवा रहे हैं। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कभी संविधान की भावना के विपरीत व्यवहार नहीं किया। सपा वाले पार्टी कार्यालय में पूजा कर रहे है। उन्होंने प्रोफेसर राम गोपाल यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि सपा की खटिया खड़ी करने के लिए घर में ही लोग मौजूद हैं। दूसरों की क्या जरूरत है। उनकी भाषा देखिए क्या ये एक राजनीतिक व्यक्ति की भाषा है। उन्होंने कहा कि अब वह खुद की पार्टी का ऐलान करेंगे और समाज के दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के लिए काम करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange