UP में बड़ी सियासी हलचल: राजा भैया से मिलने पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, गठबंधन को लेकर हुई बातचीत

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिल रही है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ (Raja Bhaiya) से मुलाकात की है। यही नहीं, उन्होंने फोन पर राजा भैया की अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से बात भी कराई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बात हुई है।

पांच सीटों पर गठबंधन को लेकर बातचीत जारी

दरअसल, राजा भैया की जनसत्ता दल के उत्तर प्रदेश में 2 विधायक हैं। यह बातचीत इसलिए भी बेहद खास हो जाती है क्योंकि अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर वोटिंग होनी है। 10 सीटों पर 11 प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से 1-1 विधायक का महत्व बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि राजा भैया और सपा में पांच सीटों पर गठबंधन को लेकर बात चल रही है। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Also Read: UP: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा की प्राथमिक सदस्यता व MLC पद से दिया इस्तीफा, बोले- अखिलेश ऐसे धर्मनिरपेक्ष, जिन्होंने पार्टी कार्यालय में करवा दी शालीग्राम की पूजा

अभी कुछ दिन पहले ही राजा भैया ने विधानसभा में सपा चीफ अखिलेश यादव की जमकर प्रशंसा की थी। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था की चर्चा के बीच राजा भैया ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने एक नियम बनाया था। उन्होंने कहा था कि विधायक लोग अपनी निधि से असाध्य रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की आर्थिक सहायता देंगे। बीमार लोगों को हॉस्पिटल से पर्चा के अनुसार दे सकते हैं। उस योजना के कारण बहुत से लोगों की जान बची है।

राजा भैया ने कहा था कि बहुत से लोगों को जो चिकित्सा नहीं उपलब्ध हो सकती थी वो मिली है। यह अखिलेश यादव की संवेदनशीलता थी। बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नाम से पार्टी बनाई और इसी से चुनावी मैदान में उतरे थे। बता दें कि जनसत्ता दल से राजा भैया और विनोद सोनकर ने जीत का परचम लहराया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )