बॉलीवुड: वक़्त की नज़ाकत को देखते हुए बॉलीवुड सिनेमा में काफी बदलाव आया है. फिल्मों के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स ने नए तरीके के बदलाव किये है जो पब्लिक में बहुत पसंद किया जाता है और आज कल के एक्टर्स भी किसी भी काम को करने में शरमाते या घबराते नहीं है. वहीं फिल्मों की मांग के अनुसार एक्ट्रेस बोल्ड सीन करने से मना नहीं करते हैं. फिल्मों रियल लाइफ को दिखाया जाता है. अब फिल्मों में पहले की तरह नाच गाना नहीं होता है बल्कि रियल लाइफ की सच्चाई को दिखाया जाता है.
इन दिनों वेब सीरिज और बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मे बन रही है. इस साल 2018 करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वार भास्कर की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई थी फिल्म में स्वरा भास्कर ने फिल्म में मास्टरबेट किया सीन किया था. masturbation के सीन को लेकर स्वरा भास्कर को काफी ट्रोल भी किया जा चुका है. स्वरा भास्कर के बाद कियारा आडवाणी ने भी लस्ट स्टोरीज में masturbation का सीन किया था. दोनों एक्ट्रेस को अपने इस सीन के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. वहीं सीन की बात करें तो फिल्म में सीन बिलकुल भी वल्गर नहीं था. वहीं फिल्म स्वरा भास्कर, और कियारा आडवाणी के बाद श्वेता त्रिपाठी भी masturbation का सीन करती हुई नजर आएंगी.
Also Read: राखी सावंत को रिंग में पहलवान ने पटका, कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती