तल्हा खान और अब्दुल्ला फैयाज…भारत के हत्थे चढ़े ISIS के 2 आतंकी, NIA ने मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) टर्मिनल 2 पर दो ISIS स्लीपर सेल के शातिर सदस्य गिरफ्तार किए गए है। दोनों आरोपी इंडोनेशिया के जकार्ता से लौट रहे थे, तभी आव्रजन अधिकारियों की सतर्कता के चलते उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

आरोपी कौन हैं?

पहला आरोपी अब्दुल्ला फैयाज शेख (Abdullah Faiyaz Sheikh) , जो ‘डायपरवाला’ के नाम से भी जाना जाता है, और दूसरा तालहा खान (Talha Khan) हैं। ये दोनों पुणे में 2023 में हुई IED निर्माण-संबंधी एक मामले में वॉन्टेड थे।

Also Read- लखीमपुर खीरी: बब्बर खालसा के मददगारों की तलाश में NIA की छापेमारी, चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के मामले में 16 जगहों पर कार्रवाई

दो साल से थे फरार

जांच में सामने आया कि शेख और खान पिछले दो वर्षों से भागते फिरते रहे। NIA की स्पेशल कोर्ट, मुंबई ने इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए थे और प्रत्येक की गिरफ्तारी पर 3-3 लाख रुपये का इनाम रखा था।

पुणे स्लीपर सेल का नेटवर्क

NIA के अनुसार, ये दोनों आरोपी दिल्ली, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में,  पुणे के कोंढवा इलाके में किराए के घर में उन्होंने IED तैयार किए थे। 2022–23 के दौरान बम बनाने की कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें नियंत्रित विस्फोट कर IED का परीक्षण किया गया।

Also Read- ISIS-खुरासान का बड़ा प्लान फेल, UP से बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी गिरफ्तार, बरामद हुआ तबाही का सामान, पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन

UAPA समेत कई धाराएँ लागू

एनआईए ने पहले ही सभी दस अभियुक्तों के खिलाफ UAPA, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। गिरफ्तार अन्य आठ सदस्यों में मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बरोड़वाला, शामिल नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम शामिल हैं।

पूछताछ जारी

एनआईए इन सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है ताकि उनके आतंकवादी षड़यंत्रों और नेटवर्क की व्यापक जानकारी मिल सके। एजेंसी का कहना है कि भारत में किसी भी रूप में आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )