बॉलीवुड: तमिल इंडस्ट्री ‘बिग बॉस’ तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट यशिका आनंद का इन दिनों कार एक्सीडेंट हो गया, खबरों के अनुसार उन्हें गंभीर रूप से चोट आई है. एक्सीडेंट में उनके एक दोस्त की मौके पर ही मौत भी हो गई.
यशिका की कार का एक्सीडेंट करीब एक बजे ईस्ट कोस्ट रोड पर हुआ था. वह अपने दोस्त वल्लिचेटी भवानी के साथ यात्रा कर रही थीं, जिसने तुरंत दम तोड़ दिया. यशिका की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यशिका के अलावा कार में उनके दो और दोस्त थे. जैसे ही आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक एक की मौत हो गई थी. पुलिस ने भवानी के शव को चेंगलपेट अस्पताल में ऑटोप्सी के लिए भेज दिया. पुलिस को आशंका है कि नशे की हालत में गाड़ी चलाने का मामला है.


आपको बता दें, एक्ट्रेस यशिका आनंद तमिलनाडु की जानी-मानी मॉडल, एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने कई फिल्मों में सहायक भूमिकाएं की हैं. इनमें ‘कवलई वेंदम’, ‘नोटा’ और ‘ध्रुवांगल पथीनारू’ मुख्य हैं. साथ ही यशिका ने ‘बिग बॉस’ तमिल सीजन 2 में हिस्सा लिया था. इसे कमल हासन ने होस्ट किया था. इनकी फैन फोल्लोविंग भी लाखों की संख्या में है.
Also Read: Bigg Boss 15 को होस्ट करेंगे करण जौहर, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे Boycott
Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.