बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में एक नया दौर आ चूका है, जिसमें सभी स्टार किड और चाइल्ड आर्टिस्ट अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. डिज्नी चैनल के किड्स शो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी एक्ट्रेस तारा सुतारिया जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. यह फिल्म इसी साल मई तक रिलीज़ हो जायेगी। इस फिल्म में तारा सुतारिया के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी नज़र आयेंगी, अपने डेब्यू से पहले ही तारा सुतारिया ने लाखों लोगो को अपना दीवाना बना लिया है.
एक्ट्रेस तारा सुतारिया के लिए फैन्स की यह दीवानगी उनकी सेक्सी और हॉट फोटो को देखकर बेहद बढ़ गई है. बोल्ड, सुपर हॉट अंदाज और बिकिनी में तारा सुतारिया अपने फैन्स की धड़कने बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़ती. फिर चाहे वह वेकेशन से अपनी बीच फोटो शेयर करे या फिर कोई हॉट फोटोशूट की तस्वीर. तारा सुतारिया के कातिलाना अंदाज देख फैन्स भी क्रेजी हुए बगैर नही रह पाते. अब ऐसा ही कुछ हाल उनकी लेटेस्ट फोटो को देखकर हो गया है.
देखिये एक्ट्रेस तारा सुतारिया की क़ातिलाना अंदाज वाली पोस्ट…
![Image result for tara sutariya](https://starsunfolded.com/wp-content/uploads/2017/11/Tara-Sutaria.jpg)
Also Read: मिया खलीफा का ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखा सेक्सी अवतार, बोल्डनेस देख फैंस ने की कमेंट की बौझार
![Related image](https://lifenlesson.com/wp-content/uploads/2017/11/Tara-Sutaria-1-e1510292494859.jpg)
Also Read: सनी लियोनी ने दिखाई अपने बोल्डनेस की नई उड़ान, देखते ही रह गए फैंस
इस पोस्ट में तारा सुतारिया ने हॉट ब्लू पैंट और व्हाइट पुलओवर स्वेटर पहन रखा है, जिसमें उनके सेक्सी लेग्स साफ़ नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं. सिंपल मेकअफ के साथ खुले बालों में तारा सुतारिया के इस रुप को देखना उनके दीवानों के लिए किसी सरप्राइज से कम नही होगा. अपनी कातिल निगाहों से घूरती तारा सुतारिया का यह हॉट लुक उनकी दूसरी फिल्म में भी नजर आने वाला है. पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही तारा सुतारिया के हाथ दूसरी फिल्म मरजावां लग गई है.
Also Read:सुरभि चंदना की इस फोटोशूट वीडियो को देखकर फैंस की धड़कने हुई तेज़, कातिल अदा ने ढाया कहर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )