Mahakumbh 2025: महाकुम्भ-2025 के भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने इस आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को विशेष जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। जिलाधिकारी प्रयागराज ने अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार आदेश जारी किए हैं, ताकि मेला क्षेत्र की समस्त व्यवस्थाओं का प्रभावी प्रबंधन हो सके।
विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी गईं
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार को महाकुम्भ-2025 के सभी आवश्यक कार्यों की देखरेख का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनय कुमार सिंह को झूसी और आस-पास के क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर जिलाधिकारी (भूलेख) कुँवर पंकज को नैनी और उसके आस-पास के क्षेत्र का कार्य देखने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अपर जिलाधिकारी (नजूल) प्रदीप कुमार को फाफामऊ और आसपास के क्षेत्र की देखरेख सौंपी गई है।
अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार को नगर क्षेत्र की पूरी व्यवस्था संभालने का जिम्मा दिया गया है। वहीं, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूजा मिश्रा को प्रयागराज मेला प्राधिकरण (आईसीसीसी) में स्थित कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रेलवे स्टेशन और होल्डिंग एरिया की व्यवस्था
महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों और होल्डिंग एरिया की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
प्रयागराज जंक्शन का नोडल अधिकारी पीडीए वीसी अमित पाल शर्मा को बनाया गया है, जबकि सूबेदारगंज और रामबाग रेलवे स्टेशन के नोडल अधिकारी क्रमश: अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) सुदामा वर्मा और अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव होंगे। इसी प्रकार, अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों के लिए भी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें प्रयाग रेलवे स्टेशन, फाफामऊ, दारागंज, झूसी, नैनी, और छिंवकी-नैनी शामिल हैं।
इसके साथ ही, होल्डिंग एरिया की व्यवस्था के लिए भी नोडल, सहायक नोडल और सेक्टर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है, ताकि महाकुम्भ के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )