संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा (Sambhal Violence) का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने हिंसा की जानकारी जुटाने के लिए एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल (Samajwadi Party Delegation) भेजने की घोषणा की है, जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) भी शामिल हैं। हालांकि, खबर है कि नेता प्रतिपक्ष को संभल जाने से रोका गया है।
मुझे कहीं भी जाने का अधिकार: माता प्रसाद
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा, ‘संविधान मुझे कहीं भी जाने का अधिकार देता है। नियमानुसार मुझे लिखित रूप से नोटिस देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पुलिस को मेरे आवास के बाहर तैनात कर दिया गया है। न्याय आयोग और मीडिया वहां जा सकते हैं, तो हमें क्यों रोका जा रहा है? यह सरकार अपने कार्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है।’
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Assembly LoP Mata Prasad Pandey says, "They (administration) should have given me a notice as per the rules that I cannot go there, but no written notice was given and the police was deployed. The Justice Commission is going there, media people are… https://t.co/AWOeY9XFrR pic.twitter.com/OtnUrC45mf
— ANI (@ANI) November 30, 2024
डीएम ने कॉल कर रोका
माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि संभल के जिलाधिकारी ने फोन कर उन्हें वहां न आने का अनुरोध किया है। उन्होंने सवाल किया, ‘क्या हमारे जाने से कोई अशांति होगी? हमें किसी को भड़काने की जरूरत नहीं है। सरकार का यह रवैया लोकतंत्र के खिलाफ है।’
सपा डेलिगेशन शनिवार को जाएगा संभल
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर सपा प्रतिनिधिमंडल को अपना दौरा स्थगित करने को कहा था। हालांकि, सपा ने अब शनिवार, 30 नवंबर को मौके पर जाने की घोषणा की है।
सरकार पर तीखा हमला
नेता प्रतिपक्ष ने हिंसा को लेकर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट का पालन नहीं किया जा रहा है। घटना के दिन जियाउर्रहमान संभल में मौजूद नहीं थे। पुलिस अपने बचाव के लिए मनगढ़ंत बयान दे रही है। भाजपा सरकार संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव को इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी जाएगी। सपा ने आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )