रायबरेली: पुलिस की पिटाई से परेशान किशोर ने लॉकअप में खुद को लगाई आग, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की सदर कोतवाली पुलिस की पिटाई से परेशना होकर रोडवेज कर्मी के नाबालिग बेटे ने सोमवार की रात लॉकअप में खुद को आग लगा ली। लॉकअप में रोडवेज कर्मी के बेटे को आग की लपटें देख कोतवाली में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। लेकिन आग की चपेट में आने से नाबालिग झुलस गया, जिसके बाद पुलिस में मामला तूल पकड़ता देख उसे छोड़ दिया।


जबरन चोरी का जुर्म कबूल करवाने का बना रहे थे दबाव

पीड़ित का आरोप है कि इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज चोरी के एक मामले में उससे जबरन चोरी करने का जुर्म कुबूल करवाने का दबाव बना रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर चौकी इंचार्ज रामकृपाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि शहर के इंदिरा नगर निवासी रोडवेज कर्मी के 17 वर्षीय बेटे को रविवार की रात इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज ने हिरासत में लेकर लॉकअप में बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि उसे सोमवार को भी दिनभर लॉकअप में बंद रखा गया।


Also Read: दर्दनाक: हाथरस में कैदियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी ने युवती को कुचला, वैन लेकर भागे पुलिसकर्मी


पीड़िता का आरोप है कि चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मियों नए उसे जमकर पीटा। लेकिन रात के वक्त लॉकअप के पास उसे एक माचिस पड़ी मिल गई। ऐसे में पुलिस की पिटाई से परेशान किशोर ने माचिस से खुद को आग लगा ली। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। कहा जा रहा है कि जानकारी होने पर कुछ रोडवेज कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। इसके बाद किशोर को छोड़ दिया गया।


Also Read: जब पुलिसवालों को तमीज सिखाने के मकसद से IPS बनी 25 साल की ये लड़की


चौकी इंचार्ज बोले- संदिग्ध हालत में घूम रहा था

उधर, चौकी इंचार्ज इंदिरा नगर रामकृपाल का कहना है कि किशोर संदिग्ध हालात में घूम रहा था। फिलहाल, सीओ गोपीनाथ सोनी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। सीओ सदर गोपीनाथ सोनी ने कहा कि लॉकअप में किशोर के आग लगाए जाने का मामला जानकारी में आया है। किशोर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। फिलहाल इंदिरा नगर चौकी इंचार्ज रामकृपाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अन्य पुलिस कर्मियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )