अफवाह पर भड़क उठी नमाजियों की भीड़, वाहनों पर किया जमकर पथराव और तोड़फोड़

बुधवार को ईद की नमाज के मौके पर अफवाह के चलते पूर्वी दिल्ली में जमकर उपद्रव मचाया गया. ईद के मौके पर खुरेजी खास स्थित जामा मस्जिद के बाहर सुबह करीब साढ़े नौ बजे नमाज अदा करने के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे, इस दौरान बेकाबू होंडा सिटी कार उनके बीच आ गई. भीड़ देख चालक ने कार गली में मोड़ दी और लोगों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई.


इस घटना के बाद इलाके में अफवाह फैला दी गई कि कार ने 17 लोगों को कुचल दिया है. यह सुनकर नमाजी आक्रोशित हो गए और डीटीसी बस व अन्य वाहनों पर पथराव कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया, जो भी वाहन जहां भी दिखा उसे तोड़ दिया यहां तक कि राजगीर भी इस उत्पात के चपेटे में आ गए. जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. तोड़फोड़ की इस घटना में डीटीसी की एक बस सहित चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.



उग्र भीड़ को काबू करने के लिए भारी संख्या में मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से हालात को काबू किया. उग्र भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस ने इलाके की अमन कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी बुलाया और उग्र लोगों को किसी तरह शांत कराया. साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कार के नंबर के आधार पर मालिक की  पहचान की जा रही है. पुलिस ने कहा कि कानून के दायरे में जो भी सख्त कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है.



थाने के बाहर हंगामा करने वाली भीड़ में मौजूद सलमान नाम के शख्स ने बताया कि 17 नमाजियों को चोट आई है. हालांकि, इलाके के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि अब तक किसी भी शख्स के घायल होने की खबर नहीं आई है न ही अस्पताल से कोई जानकारी आई है. सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी का नंबर पुलिस को मिल गया है लेकिन अब तक ड्राईवर की पहचान नहीं हो पाई है इसको पकड़ने की कोशिश की जा रही है.


Also Read: लव जिहाद: सास कहती थी- धर्म नहीं बदला तो बिस्तर यही रहेगा, आदमी बदलता रहेगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )