मुंबई : सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म पेट्टा के जरिए बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बन रही पेट्टा का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. पेट्टा की शूटिंग काफी पहले शुरू हो गयी थी लेकिन नाम तय नहीं हो पाया था. इसके मोशन पोस्टर में रजनीकांत के फैंस को उनका पुराना स्टाइलिश अवतार देखने को मिलेगा.
पेट्टा के मोशन पोस्टर में रजनीकांत हाथ में कैंडल स्टैंड लिए नजर आ रहे हैं. वे कैंडल स्टैंड को उठाकर घुमा रहे हैं जिससे आसपास रखे कागज और पैन हवा में उड़ते जनर आते हैं. एक्शन रजनीकांत का स्टाइल रहा है. इस फिल्म में भी उनके प्रशंसकों को भरपूर एक्शन सीन देखने को मिल सकते हैं. कार्तिक सुब्बाराज को उन यंग डायरेक्टर्स में गिना जाता है जो तमिल सिनेमा में नए प्रयोग कर रहे हैं. उनकी फिल्म मर्करी काफी चर्चाओं में रही थी. यह साइलेंट फिल्म थी लेकिन पेट्टा के मोशन पोस्टर को देखकर लग रहा है कि यह वॉयलेंट फिल्म होगी.
Also Read : सलमान खान से शादी करने के लिए उत्तराखंड से भागकर मुंबई पहुंची लड़की
Also Read : सारा खान और अंगद हसीजा का बेडरुम सीन हुआ लीक
मर्करी में प्रभु देवा लीड रोल में नजर आए थे. अब सुब्बाराज को सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिला है. रजनीकांत की हालिया फिल्म काला ने देशभर में जाति विमर्श पैदा कर दिया था. पेट्टा उनकी 165वीं फिल्म है. पेट्टा का म्यूजिक ‘कोलावरी डी’ से सनसनी फैला देने वाले रविचंदर कंपोज कर रहे हैं. पेट्टा में रजनीकांत के अपोजिट दो अभिनेत्रियां तृषा कृष्णन और सिमरन नजर आएंगी. रजनीकांत के अपोजिट नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी हर तरह की फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल देखना यह है कि तमिल डेब्यू में वे कैसा रोल करेंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )