भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्टः करूण नायर को जगह ना देने पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा

ओवल, लंदनः इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में आंध्र प्रदेश के हनुमा विहारी को डेब्यू करने का मौका मिला. वह भारत के 292वें टेस्ट क्रिकेटर बनें. कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट कैप देकर टेस्ट क्रिकेट में उनका स्वागत किया. हालांकि भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों को भारतीय टीम मैनेजमेंट का यह फैसला सही नहीं लगा. गावस्कर ने कहा कि हनुमा विहारी का टीम में चयन हुआ है, इसके लिए उनको शुभकामना है. लेकिन टीम मैनेजमेंट को जवाब देना होगा कि आखिर करूण नायर को मौका क्यों नहीं दिया गया.

 

Image result for sunil gavaskar

 

सुनील गावस्कर ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि लगता है कि टीम मैनेजमेंट को करूण नायर पसंद नहीं हैं. उन्हें चयनकर्ता तो पसंद करते हैं तभी उनको टीम में जगह मिलती है. लेकिन कोच और कप्तान का पसंदीदा ना होने के कारण ही शायद वह अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाते. गावस्कर ने कहा कि हनुमा विहारी को शुभाकामना है लेकिन नायर को ना खिलाए जाने का कोई भी तर्क मुझे संतुष्ट नहीं कर सकता. उन्होंने कहा टीम मैनेजमेंट को हमें नहीं लेकिन कम से कम करूण नायर को जवाब देना चाहिए कि आखिर पूरे दौरे पर ले जाकर उन्हें क्यों अंतिम एकादश में जगह नहीं मिला.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )