‘पहलगाम के गुनहगारों को बख्शा न जाए…’, भारत के सपोर्ट में रूस, पुतिन बोले – हम साथ है

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बातचीत की जानकारी साझा की है।

‘दोषियों को मिले सज़ा’ – पुतिन

पुतिन ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को हरसंभव समर्थन देने की बात कही। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने ज़ोर दिया कि इस जघन्य हमले के गुनहगारों और उनके समर्थकों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।

Also Read- पीएम मोदी का रूस दौरा तय, विक्ट्री डे परेड के बन सकते हैं मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री मोदी ने दी विजय दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूस के विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ की बधाई दी और उन्हें वर्ष के अंत में भारत में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।

रूस के विदेश मंत्री ने जताई चिंता

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने और संवाद के रास्ते को अपनाने की अपील की।

Also Read- ‘पाकिस्तान को अब समझाने नहीं, सजा देने का वक्त है…’, ओवैसी की केंद्र सरकार से मांग

पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है। हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार भी शामिल है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.