Home Breaking बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, अब तक नहीं मिला...

बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा पिता, अब तक नहीं मिला सुराग

अनुराग तिवारी, संवाददाता गोरखपुर। खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 15 दिनों से लापता नाबालिग बेटी की तलाश में परेशान पिता अब तक उसकी कोई खबर नहीं पा सके हैं। बेटी के गायब होने के बाद से ही पिता लगातार उसकी राह देख रहे हैं, लेकिन पुलिस से भी अब तक कोई मदद नहीं मिली है।

युवती के मोबाइल में तीन संदिग्ध नंबर मिलने के बाद जब पिता ने उन नंबरों पर संपर्क किया, तो जवाब देने के बजाय उन्हें धमकियां मिलने लगीं। इस स्थिति से परेशान होकर उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी बेटी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

Also Read राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन

परेशान पिता जब अपनी बेटी की खोज-खबर लेने के लिए थाने पहुंचे, तो उन्होंने पुलिस पर सहयोग न करने के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पुलिस ने खुद कार्रवाई करने के बजाय उन्हें ही बेटी को खोजने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता से परिवार बेहद चिंतित और भयभीत है। पिता का कहना है कि उन्हें अब अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता हो रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Also Read मिट्टी से मिले बैक्टीरिया और फंगस के एंजाइमों से कागज निर्माण में नवाचारः अपशिष्ट से संपदा की ओर एक सतत पहल”

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं

Secured By miniOrange