ऑस्ट्रिया स्पोर्ट्स बाइक ब्रांड केटीएम में 49 फीसदी हिस्सेदारी वाली बजाज ऑटो ने शुक्रवार को केटीएम 200 ड्यूक के एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) संस्करण की शुरुआत की, जिसका मूल्य 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
इस बाइक के नए संस्करण में बेहतर और नियंत्रित स्टॉपिंग पावर के लिए एबीएस फीचर को जोड़ा गया है. 200 ड्यूक एबीएस नए एबीएस कानून के अनुरूप है जो 125 सीसी के ऊपर सभी दोपहिया वाहनों में आवश्यक है. नया एबीएस कानून 1 अप्रैल, 2019 से लागू होगा.

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केटीएम 200 ड्यूक का गैर-एबीएस संस्करण 1.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध रहेगा.
Also Read: भारत की वीडियो स्ट्रीमिंग मार्केट में Netflix, Amazon Prime, Hotstar और Jio की जंग शुरू


















































