भारत की वीडियो स्ट्रीमिंग मार्केट में Netflix, Amazon Prime, Hotstar और Jio की जंग शुरू

स्मार्टफोन सेगमेंट की तरह भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग स्पेस (ओटीटी ओवर द टॉप ) घरेलू बाजार में अपना प्रभुत्व जमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इनमे कई स्वदेशी और वैश्विक खिलाड़ियों प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो दो प्रमुख वैश्विक खिलाड़ियों ने इस साल देश में बाजार लीडर हॉटस्टार, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसी स्थानीय कंपनियों को टक्कर देनी शुरू कर दी है.

 

लॉस गैटोस (कैलिफोर्निया) मुख्यालय वाले नेटफ्लिक्स ने अक्टूबर की शुरुआत में अपने शेयर हिस्सेदारी में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि साल की शुरुआत में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो का शेयर ढाई गुना बढ़कर 10.8 फीसदी हो गया. कॉमस्कोर के मुताबिक मोबाइल पर व्यूअरशिप में कुल वीडियो देखने वालों की संख्या का 83 प्रतिशत से ज्यादा है.

 

अमेज़न प्राइम वीडियो – 1.43
ऑल्ट बालाजी – 0. 21
जियो टीवी – 17. 60
जियो सिनेमा- 1.86
नेटफ्लिक्स – 2.08
टाटा स्काई – 0.89
सोनी लिव – 3. 17
वूट – 11.76
हॉटस्टार – 40. 18
एयरटेल लाइव – 4.59

 

भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो के कारण उपयोगकर्ताओं ने सस्ते स्मार्टफ़ोन तेज़ और सस्ते डेटा का अधिक इस्तेमाल किया है. इसके बाद वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म की मांग भी बढ़ गई है. पिछले 18 महीनों में दो दर्जन से अधिक ओटीटी सेवाएं शुरू हुई है. इसमें बालाजी टेलीफिल्म्स (ऑल्ट बालाजी), वायाकॉम 18 (वीओओटी) और जी मीडिया कॉर्प जैसे प्रमुख मीडिया घराने शामिल हैं.

 

Also Read: मार्च 2019 तक आधे से ज्यादा ATM हो सकते हैं बंद, नोटबंदी जैसे हालात पैदा होने का बढ़ा खतरा

 

अमेज़ॅन प्राइम वीडियो को कंपनी की डिलीवरी सेवा के कारण इसका लाभ मिल रहा है. इसी तरह नेटफ्लिक्स ने एयरटेल के साथ भी साइन अप किया है. जिसमें दूरसंचार ऑपरेटर ने प्रत्येक एयरटेल पोस्ट-पेड कनेक्शन के साथ नेटफ्लिक्स की तीन महीने की सदस्यता दी है. कंपनी के एक विश्लेषक ने कहा, “लगभग दो लाख उपयोगकर्ता नेटफ्लिक्स में एयरटेल टाई-अप के माध्यम से आए, जिसे अगस्त में शुरू किया गया था.”

 

Also Read: वर्ल्ड बैंक प्रमुख जिम यॉन्ग किम ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ़, बोले- उनके जैसे नेता दुनिया में बहुत कम हैं

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )