सुमित सैनी ने जीता द वॉइस सीजन 3 का खिताब, सोशल मीडिया पर मिली ढेरों बधाइयाँ

बॉलीवुड: इंडिया का सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस’ सीजन 3 के विजेता बने सुमित सैनी बहुत खुश हैं. सुमित सैनी कहते हैं की उनको यक़ीन नहीं हो रहा है की वो इतने बड़े शो के विनर बन चुके हैं. जैसे ही सुमित इस शो के विनर बने सोशल मीडिया पर उनकी बहुत सारी फोटो पोस्ट होने लगी. सुमित सैनी विनर तो अदनान अहमद रनरअप रहे हैं. द वॉइस के फिनाले में सुमित सैनी, अदनान अहमत, हरगुन कौर, सिमरन चौधरी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. सुमित सैनी ने सभी दांवेदारों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी जिसके बाद उन्हें ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का इनाम मिला है. सुमित सैनी के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं देने का तांता लग गया.


द वॉयस सीजन 3 को सिंगर हर्षदीप कौर, कनिका कपूर, अरमान मलिक, अदनान सामी और सुपर जज आशा भोसले द्वारा जज किया जा रहा है. पिछले ही दिन आशा भोंसले जैसी मशहूर गायिका भी इस शो में पहुंची थी. द वॉयस फिनाले के मौके पर म्यूजिक डायरेक्टर और दुनियाभर में मशूहर एआर रहमान भी इस शो में दिखे जिन्होंने इस शो को और भी एंटरटेनिंग बनाया. सिंगिंग लवर्स को ये शो काफी पसंद आया. जिन्होंने इसके पहले के भी दो एपिसोड पसंद किए.




https://twitter.com/KritiArmaanian2/status/1124725053491425280?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1124725053491425280&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.inkhabar.com%2Fentertainment%2Fsumit-saini-wins-voice-of-india-season-3-finale-winner-social-media-reaction



https://twitter.com/Havinash20/status/1124734633361338368?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1124734633361338368&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.inkhabar.com%2Fentertainment%2Fsumit-saini-wins-voice-of-india-season-3-finale-winner-social-media-reaction

https://twitter.com/Biggboss_Tak1/status/1124734364867223552?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1124734364867223552&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.inkhabar.com%2Fentertainment%2Fsumit-saini-wins-voice-of-india-season-3-finale-winner-social-media-reaction





गौरतलब है कि द वॉयस सीजन 3 की शुरुआत 3 फरवरी को स्टार प्लस पर हुई थी. जिसका आज यानी शनिवार 4 मई को शो का फिनाले था. इस शो में कुल 25 एपिसोड प्रसारित हुए थे. इस शो के फिनाले में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले सुमित सैनी ने आखिरकार इसकी ट्रॉफी अपने नाम की.


Also Read: संघर्ष की नई पहचान जो दिन में करती है एक्टिंग रात में चलाती है रिक्शा, बोमन ईरानी बोले- मुझे गर्व है…


द वॉइस इंडिया की शुरुआत 6 जून 2015 से हुई. जिसका पहला प्रसारण चार साल पहले हुआ था. उस समय इस शो के जज हिमेश रेशमिया, मिका सिंह, शान और सुनिधि चौहान जैसे सिंगर हुआ करते थे. ये शो टीआरपी की रेस में आगे बढ़ा और फैंस की प्रतिक्रिया शानदार रही जिसके बाद इसके तीन सीजन अब तक आ चुके हैं.


Also Read: अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता पर दिया जवाब, बोले- ‘भारत मेरा देश है, मैं इससे प्यार करता हूँ’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )