पूर्व सरपंच ने महिला सिपाही से की मारपीट, थाने बुलाकर एएसआई और सिपाही ने दी दारू पार्टी

बीते दिनों एक महिला सिपाही के घर में घुसकर मारपीट करने वाले पूर्व सरपंच को सेक्टर-37 थाने में दारू पार्टी दी गई है. पुलिस द्वारा पूर्व सरपंच की आवभगत का विडियो सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने एक एएसआई और सिपाही को सस्पेंड कर दिया.


Also Read: दारोगा ने युवती को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, फोन कर कहता था- मैं तुम्हारे प्रेम में पागल हूं


आरोप है कि 30 अप्रैल की रात करीब 01:00 बजे हरि नगर कॉलोनी में महिला सिपाही के घर में घुसकर पूर्व सरपंच और उसके गुर्गों ने मारपीट की थी. पुलिस कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद थाना पुलिस ने पूर्व सरपंच और उसके साले को गिरफ्तार किया. लेकिन वहां के एएसआई और सिपाही ने सरपंच को लॉकअप में रखने की जगह एक कमरे में बैठाकर स्पेशल ट्रीटमेंट दिया और पार्टी कराई.


Also Read: औरैया: पहले सिपाही संग दारोगा ने जमकर पी शराब, फिर लगे एक-दूसरे को गरियाने


पुलिस कमिश्नर ऑफिस में तैनात महिला सिपाही का आरोप है कि खांडसा गांव का पूर्व सरपंच जयवीर अपने ड्राइवर व साले के साथ उनके घर में घुसकर मारपीट की थी. महिला सिपाही के पति और पूर्व सरपंच के बीच कुछ लेनदेन का विवाद है. कंट्रोल रूम की सूचना पर सेक्टर-37 थाने की पुलिस पूर्व सरपंच और उसके साथियों को थाने लाकर छोड़ दिया गया. अगले दिन पुलिस कमिश्नर के आदेश पर केस दर्ज किया और बाद में पूर्व सरपंच व उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया.


Also Read: मो. शहवान ने पहली बीवी को दिया तीन तलाक, फिर छात्रा नमरा से निकाह कर किया कत्ल


वहीं, गिरफ्तारी के बाद ही थाने में उसे दारू पार्टी दी गई. जिसका वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने ही बना लिया. वीडियो में पूर्व सरपंच का साला नशे में गाना भी गाता दिखा. इस मामले पर पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने कहा कि एएसआई मंदीप और सिपाही अंकुल को सस्पेंड किया गया है. पूरे प्रकरण की जांच चल रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )