मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर में होने वाले विशाल मछुआ सम्मेलन को लेकर आज एनेक्सी भवन में गोरखपुर आजमगढ़ बस्ती मंडल के मछुआरों की एक आवश्यक बैठक पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद के नेतृत्व में किया गया।
बैठक की शुरुआत करने से पहले मछुआ समाज का क्रांतिकारी युवा नेता स्व धर्मात्मा निषाद के स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता सेवा निवृत सरवन निषाद ने किया मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद रहे। बैठक का में तीनों मंडलों से आए मछुआ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने गोरखपुर में विशाल रैली की तैयारी पर अपनी अपनी सुझाव रखा। वही समाज के लोगों ने कहा 2027 में मछुआ समाज को ज्यादा से ज्यादा विधानसभा में भेजने पर जोर दिया गया। गोरखपुर में मछुआ सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर सभी जिलों में तैयारी बैठक करने पर निर्णय लिया गया।
Also Read Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने सपा को घेरा, कहा- ‘सूअरों को गंदगी, गिद्धों को लाशें, जिसने जो तलाशा, वही मिला’
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा मेरा केवल एक ही उद्देश्य है मछुआरों का उत्थान
उन्होंने कहा जबतक मछुआरों की ताकत पार्टी नहीं देखेगी तो इनको सीधे कैसे टिकट देगी, बिचौलियों की सौदेबाजी खत्म कर के मोदी योगी सीधे मछुआरों को लाभ देना चाहते है, वो चाहे राजनीत में हो या किसी भी क्षेत्र में।
जयप्रकाश ने महाकुंभ की चर्चा करते हुए कहा आज महाकुंभ में हजारों मछुआरों को अगर लाभ मिल रहा है तो वो मोदी योगी की देन है। उन्होंने कहा आज भाजपा मछुआरों को हर प्रदेश में सम्मान दे रही है आगे भी हम सभी को अपनी ताकत दिखानी होगी ताकि 2027 में भाजपा मछुआरों को सीधे ज्यादा से ज्यादा टिकट दे।
उन्होंने कुछ दूषित मानसिकता वाले पर कटाक्ष करते हुए कहा जो मुख्यमंत्री एक सफल महाकुंभ का नेतृत्व किया उनके ऊपर हर समय आरोप लगाने वाली पार्टियों को जनता ने नकार दिया है, आने वाले 2027 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में मछुआरा समाज कदम से कदम मिलकर साथ चलेगा।
वही आगामी सम्मेलन को लेकर सभी लोगों से अपील किया कि आज से ही सब लोग लग जाइए हर जिले में मीटिंग कराने के लिए। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए समाज सेवी चंदन निषाद ने कहा मछुआरों की बैठक जहां भी होती है सबसे पहले हम सभी मछुआरों को यह संकल्प लेना होगा की आपस में एक दूसरे को गिराने के लिए कभी कार्य न करें क्योंकि आज अगर आपका भाई आपके समाज का अगर आगे बढ़ रहा है तो कहीं ना कहीं पूरे मछुआ समाज का नाम होता है, और आगे कहां हम अगर मछुआरे हैं तो ऐसा नहीं कि सिर्फ अपने समाज का ही मदद करें समाज में हर वर्ग के जो दबे कुछ ले गरीब तबका है उन सभी को मदद के लिए यह मछुआरे जब आगे आएंगे तब समाज का नाम होगा। सम्मेलन में 5 लाख लोगों की आने की तैयारी होगी
Also Read — महाकुंभ में गोरखपुर सांसद रवि किशन ने लगाई आस्था की डुबकी, लाखों सनातनियों संग की विश्व कल्याण की प्रार्थना
बैठक में मुख्य रूप से राम रती नायक मुनीम निषाद राम जगत निषाद राजेश निषाद ओमप्रकाश निषाद पार्षद उदयभान निषाद पार्षद रामनाथ निषाद गोरख निषाद ध्रुव निषाद शंभू निषाद अंबिका निषाद शारदा निषाद श्रवण कुमार निषाद वेद प्रकाश अमित चंद डॉक्टर आप साहनी प्रदीप बिंद सुभाष निषाद अवधेश निषाद अभय निषाद शिव साहनी रमेश चंद निषाद मुकेश निषाद रामदीन निषाद ब्लॉक प्रमुख राममिलन ब्लॉक प्रमुख भोला निषाद अंबिका प्रसाद निषाद अनिल अग्रहरि राधेश्याम निषाद रामकिशन निषाद संजय साहनी धर्मेंद्र निषाद इंद्रेश निषाद मेवा लाल निषाद सुनील निषाद राजेश साहनी संजय साहनी बिरजू साहनी डॉक्टर स्वामीनाथ साहनी मुकेश निषाद मोहन निषाद विनोद निषाद भागीरथी निषाद सुरेंद्र कुमार भारती संजीत निषाद सबलू साहनी जिला पंचायत सदस्य अरुण कुमार पांडे सरजू गुप्ता मुन्ना निषाद विजय शंकर गौड़ अभिषेक निषाद सिंधु प्रसाद निषाद रामविलास निषाद विजय निषाद आदि काफी संख्या में निषाद समुदाय के लोग उपस्थित हैं।
Watch Now — जब मैच जीतने लगा भारत, तब पाकिस्तानी फैन ने चुपके से बदली जर्सी
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं