उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार यानी आज तीन आईपीएस अफसरों का तबादला (Three IPS Transfer) कर दिया है। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, एडीजी जीआरपी ए सतीष गणेश (A Satish Ganesh) को मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) का एडीजी बनाया गया है। ए सतीश गणेश वाराणसी के पहले पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं।
अभी तक आईपीएस रवि जोसेफ लोक्कु के पास मुरादाबाद पीटीएस का एडिशनल चार्ज था। रवि जोसेफ को एडिशनल चार्ज से अवमुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही शासन ने आईपीएस अधिकारी एसके भगत को एडीजी जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
बता दें कि मुरादाबाद पीटीएस पहले मुरादाबाद में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस एकेडमी के अधीन ही काम करता था। लेकिन जून 1986 में इस संस्था का बजट अलग से स्वीकृत होने लगा।
इसके साथ ही इस संस्था से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय/ डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस एकेडमी का नियंत्रण खत्म हो गया। अब पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय एक स्वतंत्र इकाई के रूप में पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश के अधीन कार्य करता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )