मेरठ: SP ग्रामीण के घूस मांगने का वीडियो वायरल, व्यापारी से बोले- मिनिमम 20 लाख भेजिए, DGP मुख्यालय ने बैठाई जांच

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में एसपी ग्रामीण (SP Rural) के पद पर तैनात आईपीएस अफसर अनिरुद्ध कुमार (Aniruddh Kumar) का 20 लाख रुपए की घूस मांगने का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर कही ये बात

सपा चीफ ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि यूपी में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोजर की दिशा उनकी तरफ बदलेगी या फिर फरार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफा-दफा करवा देगी। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता देख रही हे कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी जोरी टॉलरेंस की सच्चाई।

आईपीएस ने कहा शाम तक भेजिए 20 लाख

वायरल वीडियो में एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार वीडियो कॉल पर व्यापारी से बात कर रहे हैं। वह व्यापारी से कहते हैं कि इतना लेट करके मत भेजिए। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि आज कितना भेज रहे हैं। व्यापारी कहता है कि आज हम 10 या 20 लाख भेजेंगे। साथ ही व्यापारी कहता है कि भैया इतनी मोटी रकम खाते से निकालने पर शक नहीं होगा क्या? 10 लाख रुपए जब अकाउंट से निकलता है, तो दिक्कत होती है। अकाउंट पेई चेक से ही पैसा निकल रहा है।

Also Read: CM योगी बोले- पहले यूपी का नाम सुनकर लोगों को लगता था भय, पुलिस ने बेहतरीन कानून व्यवस्था का बनाया माहौल 

इस पर एसपी ग्रामीण कहते हैं कि मिनिमम 20 लाख रुपए शाम तक भेजिए। बाकी मैं बताता हूं। यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद DGP मुख्यालय ने जांच बैठा दी है। साथ ही 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

मामले में डीजीपी मुख्यालय ने बैठाई जांच

अनिरुद्ध कुमार यूपी कैडर के 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी पत्नी भी यूपी में आईपीएस अफसर हैं। अनिरुद्ध कुमार ने वायरल वीडियो के बारे में कहा कि वह कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह वसूली नहीं ट्रैप था।

Also Read: हापुड़: पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, क्वॉर्टर गार्ड परिसर में पड़ा मिला शव

वहीं, इस मामले में डीजीपी मुख्यालय से जारी बयान में बताया गया कि 12 मार्च को मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर नियुक्त आईपीएस अनिरुद्ध सिंह का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह किसी व्यक्ति से वीडियो कॉल के माध्यम से वार्तालाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उक्त वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध सिंह के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। ये प्रकरण 02 वर्ष पुराना है। किन्तु प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय द्वारा कमिश्नर वाराणसी से इसके संबंध में जांच कर 03 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )