Thugs Of Hindostan: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमासना शेख स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में ग्रैंड तरीके से ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर लॉन्च किया गया था. ट्रेलर को दखने के बाद अब लोगो को फिल्म के रिलीज का इंतजार है. इसी बीच ठग्स ऑफि हिंदोस्तान के मेकर्स ने कुछ देर पहले मेकिंग वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे देखकर देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि टीम की मेहनत रंग लाई.
विजय कृष्ण आचार्य फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के डॉयरेक्टर हैं. ठग्स ऑफि हिंदोस्तान के मेकर्स इस फिल्म में रिएलिटी से दर्शकों को रूबरू करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. जिसके चलते हमें ट्रेलर में देखने को मिला कि फिल्म में बड़े- बड़े जाहाज का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि ये जहाजे कोई नकली जहाज नहीं है, और नाहीं ग्रैफिक्स के द्वारा इन जहाजों को बड़ा- बड़ा दिखाया गया है.
This is truly attention grabbing… #ThugsOfHindostan team built two massive ships for the principal shoot in Malta… Watch this: https://t.co/pmO5clN8jG
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 9, 2018
देखिये Making वीडियो…
देखिये Trailer वीडियो…
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान फिल्म में इस्तेमाल किए गए जहाज सारे असली है. इसके लिए ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मेकर्स ने जहाज बनाने वाले लोगों, कारीगरों, इंजीनियर्स सबसे संपर्क किया. फिर एक बड़ी टीम बना कर, कड़ी मेहनत के बाद जहाज बनाने के कार्य को अंजाम दिया. इसका अंदाजा आपको ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के मेकिंग वीडियो को देखकर हो जाएगा. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.
Also Read: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग के दौरान क्या होता था अमिताभ बच्चन के साथ जानिए पूरा मामला
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )