टाइगर श्रॉफ की पार्टी इवेंट में पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचे दिशा पाटनी के पिता, हुआ विवाद

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के फिटेस्ट एक्टर टाइगर श्रॉफ पिछले बुधवार को अपनी बहन कृष्णा के जिम एमएमए मैट्रिक्स ट्रेनिंग एंड फिटनेस सेंटर के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली शहर पहुंचे थे. टाइगर श्रॉफ के कार्यक्रम में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता व सीओ विजिलेंस जगदीश पाटनी भी पहुंचे. इस दौरान वह पुलिस की वर्दी पहनकर भीड़ को जिम के बाहर हटाते हुए दिखे. निजी कार्यक्रम में पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचने पर जगदीश पाटनी की भूमिका पर सवाल उठने लगे है.


ख़बरों के अनुसार, टाइगर श्रॉफ 30 अक्टूबर को अपनी बहन कृष्णा के साथ बरेली के डीडीपुरम के कृष्णांचलनगर में जिम का उद्घाटन करने आए थे. कार्यक्रम के दौरान टाइगर श्रॉफ ने बरेली से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी के बारे में कहा था कि वह यही हैं जो उनकी सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं. इससे पहले कार्यक्रम में टाइगर के पहुंचते ही दर्शकों में धक्कामुक्की शुरू हो गई. हर कोई टाइगर और कृष्णा के साथ सेल्फी लेना चाहता था. सड़क पर भी उनकी झलक पाने को भीड़ लगी थी.


एडीजी ने क्या कहा

'निजी संबंधों में गया था कार्यक्रम में'

टाइगर श्रॉफ के कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने बड़ी मुश्किल भीड़ को काबू किया. इस बीच बरेली में तैनात बिजली विजिलेंस के सीओ जगदीश पाटनी वर्दी में भीड़ हटाते नजर आए थे. कार्यक्रम के बाद कुछ लोगों ने उनकी शिकायत एसएसपी से कर दी. जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया. वहीं, इस मामले में एडीजी अविनाश चंद्र ने मीडिया को बताया कि विजिलेंस वाले तो परेड जैसे कुछ खास मौके पर ही वर्दी पहनते हैं. उनकी सुरक्षा ड्यूटी भी बिना डीजीपी मुख्यालय के आदेश के सिविल पुलिस नहीं लगा सकती. ऐसे में जगदीश पाटनी अगर वर्दी पहनकर वहां मौजूद थे तो यह सही नहीं था. हालांकि एडीजी ने कहा कि उनके पास अभी तक इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. अगर आएगी तो जांच कराकर कार्रवाई करेंगे.


Also Read:इस बॉलीवुड सिंगर ने अनु मलिक को बताया हिंसक, कहा- उनकी अजीब हरकतों से…Tweet Viral


विजिलेंस सीओ जगदीश पाटनी का कहना है. कि वह वर्दी पहनकर अपने दफ्तर में बैठे थे तभी टाइगर के आने की सूचना मिली आयोजक ने भी उन्हें आमंत्रित किया था. तब वह निजी संबंधों की खातिर वहां चले गए थे. भीड़ दिखी तो व्यवस्था बनाने में मदद कर दी.


Also Read:शर्लिन चोपड़ा ने शेयर किया ख़ूनी खेल का खतरनाक वीडियो, कैप्शन में लिखा- बचके रहना!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )