महोबा: बेटे की गिरफ्तारी पर महिला ने पूछा सवाल तो दारोगा ने जड़ दिया तमाचा, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जिले में पुलिस (Police) का अमानवीय चेहरा उस समय देखने को मिला जब एक महिला को दारोगा (Sub Inspector) ब्रजबिहारी भौंडेले ने बीच चौराहे पर तमाचा रसीद दिया. इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं कोतवाली प्रभारी अपने दारोगा का बचाव करते नजर आए. फिलहाल पुलिस का यह अमानवीय चेहरा वर्दी को शर्मसार करने वाला है.


Also Read: बरेली: पुलिस चौकी में घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने भेजा जेल


पूरा मामला महोबा के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के गोंदी चौराहे का है. जहां दो पड़ोसी युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. तभी वहां मौजूद महिला गायत्री बीचबचाव करने लगी. थाना नजदीक होने पर मौके पर पुलिस भी आ गई. मौके पर पहुंचे दारोगा ब्रजबिहारी ने बीच बचाव करा रही महिला को सरेआम अभद्रता करते हुए मारने लगा. इसी बीच किसी ने दारोगा द्वारा माहिला की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.


एक टीवी चैनल के मुताबिक पीड़ित महिला गायत्री का कहना है कि ‘बच्चों की लड़ाई में पुलिस आई और मुझे घसीट रहे थे. साथ ही मुझे इतनी जोर से मारा कि मुझे चक्कर आ गया. मेरे पति की मौत पहले हो चुकी है. साथ ही पुलिस ने धमकी दी कि महिला पुलिस से मारपीट कराएंगे. अगर पुलिस ही ऐसा करेगी तो हमे न्याय कहां मिलेगा’.


Also Read: पुलिस विभाग पर बोलते हुए भावुक हुए अमित शाह, कहा- हर पुलिसकर्मी अपना परिवार भूलकर हमारी सुरक्षा करते हैं, तब हम त्यौहार मना पाते


बता दें कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव अपने स्टाफ का बचाव करते हुए वायरल वीडियो को गलत बताते हुए सिरे से नकार रहे हैं. उनका कहना है कि दारोगा तो सिर्फ महिला को अलग कर रहे थे, उन्होंने हाथ नहीं उठाया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को लाइनहाजिर कर दिया.



Also Read: बागपत में सिपाही की मौत पर हंगामा, दारोगा पर लगा रिश्वत के पैसों को लेकर हत्या का आरोप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )