जहां एक ओर भारत 72 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में पटखनी देकर इतिहास रच जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन 72 साल के रिकॉर्ड टूट जाने के बाद अपनी बची साख बचाने में लगे हैं. टिम पेन ने चौथे टेस्ट मैच में मिली करारी हार का हार ठिकरा विराट कोहली पर मढ़ते हुए अजीबों गरीब बयान दिया है. गौरतलब है की शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना स्टारर फिल्म ज़ीरो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हार का कारण इस मूवी पर मड़ दिया है.
टिम पेन ने कहा, विराट कोहली ने 3rd टेस्ट के बाद मुझे और मेरे साथियों को अपनी पत्नी की फिल्म #Zero देखने के लिए मजबूर किया. मूवी देखने के बाद हमारे खिलाड़ी सदमें में थे. जो हमारे खराब प्रदर्शन का एकमात्र कारण था. गौरतलब है की भारतीय कप्तान विराट कोहली ने Zero फिल्म देखने के बाद ट्वीट करते हुए, अनुष्का की एक्टिंग की तारीफ करी थी, साथ ही मूवी को एंटेरटेनिंग बताया था. इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर विराट को काफी ट्रोल किया गया था.
https://twitter.com/TiimesHow/status/1082147346773794816
बरहाल टिम पेन को इन बातों से बाहर आकर वनडे सीरीज की तयारी करनी चाहिए जो 12 जनवरी से शुरू है. जिसका पहला मुकाबला 12 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा. 15 जनवरी को दूसरा वन-डे एडिलेड और मेलबर्न में तीसरा वन-डे 18 जनवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गई है.
भारतीय वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )