कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले वडक्कन बोले, आतंकी कैंपों पर हुए हमले पर पार्टी की प्रतिक्रिया दुखद

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को करारा झटका लगा है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सोनिया गांधी के क़रीबी टॉम वडक्कन ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है. टॉम ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए. वडक्कन ने बीजेपी का दमान थामते ही कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायु सेना के हवाई हमले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया बेहद दुखद है.


मेरे पास दूसरा विकल्प नहीं बचा था: वडक्कन


उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के भीतर स्थितियों को लेकर आहत थे जहां यह स्पष्ट नहीं था कि सत्ता के केंद्र में कौन है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई राजनीतिक पार्टी देश के खिलाफ ऐसा रवैया अपनाती है तो फिर मेरे पास पार्टी को छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच पर पूरा विश्वास है.


Also Read: अमेठी-रायबरेली से प्रत्याशी उतारने की तैयारी में सपा-बसपा गठबंधन, कांग्रेस से तल्खी के ये हैं कारण


दो दिनों में दो बड़े झटके


बता दें कि टॉम वडक्कन सोनिया गांधी के काफी करीबी है. बीजेपी में शामिल होने के बाद होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कांग्रेस की वंशवाद राजनीति से परेशान हो गए थे, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ देना बेहतर समझा. बता दें कि पिछले दो दिनों में कांग्रेस को यह दूसरा बड़ा झटका लगा है. इससे पहले कांग्रेस नेता सुजय विखे पाटिल ने भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दमान थामा है.


Also Read: भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर से मिलने अस्पताल पहुंचीं कांग्रेस महासचिव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )