‘संविधान ही पहली किताब हो जिस पर अमल किया जाए’…इरफान पठान के ट्वीट पर अमित मिश्रा ने दिया ऐसा जवाब कि वायरल होने लगा ट्वीट

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) अपने एक ट्वीट की वजह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत देश को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया, जिस पर उनके साथी क्रिकेटर रहे अमित मिश्रा ने ऐसा जवाब दिया कि ट्वीट वायरल होने लगा.

क्या है पूरा मामला?

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा, ‘मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास दुनिया का महानतम देश बनने की संभावना है, लेकिन…’. इरफान पठान ने अपने ट्वीट को ‘….लेकिन’ के साथ जो खत्म किया, उसी को लेकर हंगामा हो गया है. सोशल मीडिया पर पठान ट्रोल हो गए हैं. पठान के इस ट्वीट के बाद अमित मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया है, जिसे पठान के ट्वीट का ही जवाब माना जा रहा है. हालांकि मिश्रा ने अपने ट्वीट में ना तो पठान का नाम लिया है और ना ही उनके ट्वीट को रिट्वीट किया है.

क्या कहा है अमित मिश्रा ने?

इरफान पठान के ट्वीट के बाद अमित मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा है, ‘मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास दुनिया के सबसे खूबसूरत देश बनने की संभावना है… अगर सिर्फ कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान वह पहली किताब है जिस पर अमल किया जाना चाहिए.’

बता दें कि इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शुक्रवार को सुबह 5.13 मिनट पर ट्वीट किया था. वहीं, अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर इरफान पठान के ट्वीट को पूरा करते हुए ट्वीट किया. हालांकि, मिश्रा ने ना तो पठान को टैग किया है और न ही रीट्वीट, लेकिन यूजर्स अमित मिश्रा के इस ट्वीट को पठान के ट्वीट का जवाब मान रहे हैं.

Also Read: UP के हर मंडल में बनेगा स्पोर्टस कॉलेज या अकादमी, प्रदेश के लिए अलग खेल नीति भी बनाने जा रही योगी सरकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )