UP के हर मंडल में बनेगा स्पोर्टस कॉलेज या अकादमी, प्रदेश के लिए अलग खेल नीति भी बनाने जा रही योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अब केंद्र सरकार के’ खेलो इंडिया’ अभियान में भी बाजी मारने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तय किया है कि हर मंडल में खेल महाविद्यालय (Sports College) या फिर खेल अकादमी की स्थापना पीपीपी मॉडल पर की जाएगी। सरकार प्रदेश के लिए अलग से खेल नीति भी बनाने की तैयारी कर रही है।

सीएम योगी के समक्ष बुधवार को शिक्षा क्षेत्र की जो कार्ययोजना प्रस्तुत की गई, उसमें खेल, युवा कल्याण और युवाओं के कौशल विकास का खाका अगले पांच वर्ष के लिए खींचा गया। पिछले दिनों टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले देशभर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत-सम्मानित कर चुकी योगी सरकार ने खेलों को बढ़ावा देना अपनी प्राथमिकता में रखा है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने मेरठ में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है।

Also Read: UP में मनरेगा से बनेंगी 150 हाइटेक नर्सरी, किसानों की किस्मत बदलने की योगी सरकार ने कर ली तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके कुलपति खेल जगत के कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति ही बनाए जाने चाहिए। इस दिशा में बड़ा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के हर मंडल में खेल महाविद्यालय या खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पीपीपी माडल अपनाने पर विचार किया जाएगा। यह संस्थान खेल की किसी एक-एक विधा के लिए होंगे।

खेल संबंधी अवस्थापना सुविधाओं के लगातार विकास का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों को और नियोजित स्वरूप देते हुए जल्द ही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत की जाए। यथाशीघ्र प्रदेश की नई खेल नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया है, जिसमें खेल जगत के प्रोफेशनल की मदद ली जाएगी। इसी से जुड़े मंगल दलों को भी प्रोत्साहन देने की तैयारी है।

Also Read: UP के 220 शहर अगले 5 सालों में बनेंगे स्मार्ट, जानिए योगी सरकार का प्लान

सीएम योगी ने कहा कि मंगल दल खेलकूद के साथ युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोडऩे का शानदार मंच बनकर उभरे हैं। मंगल दलों द्वारा फिट इंडिया, नमामि गंगे, पौधारोपण, रक्तदान, स्वच्छता, कोविड से राहत एवं बचाव जैसे महत्वपूर्ण काम किए गए। आगामी 100 दिनों में 1,000 और दो वर्ष में 11,000 मंगल दलों गठित किए जाएं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )