उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हुए एक सड़क हादसे में दो होमगार्डों की मौत हो गयी. दरअसल, दोनों होमगार्ड अपनी ड्यूटी खत्म करके घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों होमगार्डों की मौके पर ही मौत हो गयी. मौका पाकर कार चालक कार वहीँ छोड़कर भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस टीम तैनात की गयी है.
ड्यूटी से घर जाते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हरदोई जिले में होमगार्ड तुलसीराम और अवधेश कुमार रोज की तरह रविवार रात ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहे थे. दोनों कोतवाली मल्लावां से ड्यूटी कर घर वापस जा रहे थे. इसी बीच कटरा-बिल्हौर हाइवे पर खेमीपुर में इंटर कालेज के निकट सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी.
मौके पर हुई मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि होमगार्ड तुलसीराम व अवधेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीँ मौका पाकर कार चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा. फ़िलहाल पुलिस ने कार व शवों को कब्जे में ले लिया है. परिवारवाले भी मौके पर पहुंच गए हैं.
ALSO READ: UP : ‘प्रदेश में महिला अपराध में और कमी लाने की जरूरत’, 1090 के 10वें स्थापना दिवस पर बोले DGP