नार्थ-ईस्ट दिल्ली से कटा उदित राज का टिकट, मशहूर गायक हंसराज हंस को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने नार्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से पंजाबी सूफी गायक हंसराज हंस (Hans Raj Hans) को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सुरक्षित सीट से उन्हें मौजूदा सांसद उदितराज की जगह पर पार्टी का टिकट दिया गया है. हंसराज हंस बीते कई सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. पार्टी ने इससे पहले दिल्ली की 6 अन्य सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए थे और सिर्फ इस पर ही कैंडिडेट का ऐलान बाकी था. बता दें कि टिकट कटने के संकेत मिलने के बाद से ही नाराज चल रहे सांसद उदित राज पार्टी छोड़ने के संकेत भी दे चुके हैं.


उदित राज ने 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी जॉइन की थी और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ को हराकर जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपनी इंडियन जस्टिस पार्टी का भी बीजेपी में विलय किया था. उदित राज ने एक चैनल से मंगलवार सुबह बात करते हुए कहा था कि नया सांसद होने के बाद भी अच्छा काम किया. उन्होंने कहा, ‘मैं दलितों की आवाज उठाता रहा हूं. मैं बीजेपी का दलित चेहरा हूं. आवाज उठाने वाला और जनाधार वाला. पार्टी छोड़ रही है, तो हमें जाना ही है.’


सूत्रों की माने तो उदित राज आम आदमी पार्टी में भी जा सकते हैं. लोगों के मुताबिक़ वे अरविन्द केजरीवाल के संपर्क में हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सात में से छह संसदीय सीटों पर टिकट का ऐलान कर चुकी थी. सातवें संसदीय क्षेत्र पर उम्मीदवारी को लेकर संदेह बरकरार था. अब हंसराज राज हंस को नॉर्थ वेस्ट सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है.


Also Read: मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के सवाल पर भड़के रामगोपाल यादव, बोले- मुझे मूर्ख समझ रखा है क्या?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )