Home UP News ‘ज्ञानवापी जैसे शब्द की कुरान में कोई जगह नहीं’, साक्षी महाराज बोले-...

‘ज्ञानवापी जैसे शब्द की कुरान में कोई जगह नहीं’, साक्षी महाराज बोले- मथुरा में भगवान कृष्ण का मंदिर तोड़कर आक्रांताओं ने बनाई ईदगाह

Sakshi Maharaj Gyanvapi

उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव (Unnao) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Mosque Controversy) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि ज्ञानवापी जैसा शब्द कुरान में कहीं स्थान नहीं पाता है। ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का सरोवर, ज्ञान का कुआं। इसके अर्थ से ही यह स्पष्ट होता है कि वह स्थान ज्ञान के प्रदाता भगवान शिव का है। ज्ञानवापी में विवाद का कोई मतलब नहीं।

मथुरा मामले पर भी बोले बीजेपी सांसद

बीजेपी सासंद साक्षी महाराज ने मथुरा मामले में भी बयान दिया। उन्होने कहा कि मथुरा में ईदगाह आक्रांताओं ने भगवान कृष्ण के मंदिर को तोड़कर बनाया था। मथुरा का मामला कोर्ट में है और कोर्ट जो भी निर्णय लेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। बीजेपी सांसद शुक्रवार को उन्नाव प्रवास पर रहे।

Also Read: ‘अगर बाबरी मस्जिद जैसा हमारे साथ हुआ तो मुसलमान खामोश नहीं बैठेगा’, ज्ञानवापी पर मौलाना का भड़काऊ बयान

यहां उन्होंने एक कॉलेज में टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया। इस दौरान सांसद ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में नई बुलंदियों को छूने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने उन्नाव के जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को परखा। साक्षी महाराज ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी पलटवार किया।

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अयोध्या में भगवान राम के नाम पर एक ईंट नहीं रखी जा सकती है। वहां पर विश्व का सबसे गगनचुंबी मंदिर बन रहा है। साक्षी महाराज ने कहा कि ताजमहल की जब विवेचना होगी। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।

Also Read: ज्ञानवापी मंदिर या मस्जिद?, 31 साल पुराना केस, जानिए इस पूरे मामले में कब क्या हुआ

बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस कितनी भी चिंतक बैठक करें, उनके पास सोनिया-राहुल के अलावा कोई तीसरा नहीं है। सोनिया का विकल्प राहुल का विकल्प सोनिया है, वो परिवारवाद से कभी बाहर निकल ही नहीं सकता। कांग्रेस का परिवारवाद ही कांग्रेस के सर्वनाश के लिए पर्याप्त है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange