उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के लाख दावे कर रही हो लेकिन सच्चाई ये है कि जेलों में कैद अपराधी होटल का मजा ले रहे हैं और जमकर अय्याशी कर रहे हैं. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि पिछले कुछ दिनों से रायबरेली, सुलतानपुर और प्रयागराज की जेलों से सामने आईं तस्वीरें कह रही हैं.
उन्नाव जेल (Unnao Jail) में उम्र कैद की सजा काट रहे बदमाश का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल होते ही सनसनी फैल गई है. इस मामले में उन्नाव के जेल सुपरिटेंडेंट एके सिंह की रिपोर्ट पर चार जेलकर्मियों को बर्खास्त करने का फैसला किया गया है.
योगी सरकार को दी चुनौती
वीडियो में कुख्यात बदमाश अंकुर के पास असलहा है और वह वीडियो में धमकी देता नजर आ रहा है कि मेरठ हो या उन्नाव वह कहीं भी किसी को मार सकता है. दूसरे वीडियो में मेरठ के बदमाश अमरेश के पास भी असलहा दिख रहा है. वह कह रहा है कि योगी सरकार ने उसे मेरठ से उन्नाव भेजा है. मेरठ हो या उन्नाव वह किसी भी जेल को कार्यालय बना सकता है.
अपराधी जेल में होटल की तरह ले रहे सुविधा
वायरल वीडियो सर्दी के मौसम का बताया जा रहा है. जेल के अंदर अपराधी पार्टी करते भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. वीडियो से साफ पता चल रहा है कि जेल में अपराधियों को होटल जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. पिछले दिनों नैनी जेल में अपराधी मुर्गा और शराब की दावत उड़ा रहे थे. इसकी तस्वीर भी वायरल हुई थी.
पुराना है वीडियो
हालांकि, वायरल वीडियो सर्दी के मौसम का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे एक बदमाश की पहचान अंकुर के रूप में हुई है. वह धमकी भरे अंदाज में कह रहा है कि, मेरठ हो या उन्नाव वह कहीं भी किसी को मार सकता है. वहीं, दूसरे वीडियो में मेरठ के बदमाश अमरेश के पास भी असलहा दिख रहा है. वह कह रहा है कि योगी सरकार ने उसे मेरठ से उन्नाव भेजा है. मेरठ हो या उन्नाव वह किसी भी जेल को कार्यालय बना सकता है.
जेल अधिकारी बोले- मिट्टी का है तमंचा
उन्नाव जेल के वायरल वीडियो के संबंध में जेल अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में दिख रहे बंदी में एक अमरीश निवासी मेरठ है, जो आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. उसे मेरठ जेल से स्थानांतरित किया गया है। दूसरा बंदी गौरव प्रताप सिंह उर्फ अंकुर निवासी रायबरेली है. उसे लखनऊ से स्थानांतरित किया गया है. अधिकारियों का कहना है वीडियो की जांच के बाद सामने आया है कि अंकुर के हाथ में जो तमंचा दिख रहा है वह मिट्टी का है. खाने में भी कोई ऐसी चीज नहीं है जो आपत्तिजनक हो.
4 जेलकर्मियों बर्खास्त
जेल अधीक्षक एके सिंह ने वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट शासन को भेजी है. उन्होंने बताया कि, हेड वार्डर माता प्रसाद, हेमराज के साथ जेल वार्डर सलीम खान व अवधेश साहू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इन्हीं चार जेल कर्मियों की मिलीभगत से बदमाशों ने वीडियो बनाया है. इन कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
Also Read: ढाबे का लाइसेंस मांगने पर सपा नेता मजाहिर हसन ने खाद्य अधिकारियों को बंधक बनाकर पीटा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )