यूपी: BJP प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा और पूर्व सांसद राम चरित्र निषाद का कोरोना से निधन

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस महामारी से रोजाना बहुत से लोगों की मौत हो रही है। इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा (Dr. Manoj Mishra) और मछलीशहर के पूर्व भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद (ram charitra nishad) का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान इनका निधन हो गया।


जानकारी के अनुसार, कानपुर के डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा का कानपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे पिछले कई दिनों से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे। अस्पताल में स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।


Also Read: UP: कोरोना पर लगाम लगाने को CM योगी का बड़ा फैसला, अंतर्राज्यीय बसें बंद, हवाई यात्रा में निगेटिव रिपोर्ट जरूरी


वहीं, पूर्व भाजपा सांसद राम चरित्र निषाद को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पूर्व सांसद रहे रामचरित्र निषाद के सांसद प्रतिनिधि रहे राजेश ने जानकारी दी कि पूर्व सांसद को कुछ दिन पहले ही संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रामचरित्र निषाद को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। पिछले 4 दिनों से नोएडा के कैलाश अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था, लेकिन संक्रमण की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका।


जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के मूल निवासी रामचरित्र निषाद ने दो साल पहले भाजपा छोड़ दी थी। इसके बाद वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )