UP: भूख-प्यास की परवाह किए बिना घण्टों टैंकर चलाता रहा ड्राइवर, मुरादाबाद पहुंचते ही SSP ने किया सैल्यूट, 10 हजार का चेक भी सौंपा

कोरोना महामारी की वजह से उत्तर प्रदेश में आए ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए हर कोई जी तोड़ मेहनत कर रहा है। ऐसे में ऑक्सीजन का टैंकर लेकर ड्राइवर्स भी बिना रुके लगातार काम कर रहे हैं। ड्राइवर्स की इसी लगन को देखते हुए मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ऑक्सीजन टैंकर तय समय से पहले पहुंचाने वाले ड्राइवर को 10 हजार का इनाम दिया। एसएसपी का कहना है कि जिस तरह ड्राइवर रघुवीर ने अपना खाना पीना छोड़ कर लोगों की जान बचाने के लिए काम किया वो काबिले तारीफ है। जिसके लिए वो इनाम के हकदार हैं।


तय समय से पहले पहुंचाया ट्रक

जानकारी के मुताबिक, बिलारी थाना क्षेत्र के भूड़ मवेशी गांव का रहने वाला रघुवीर सिंह मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतुर स्थित कलिंगा एयर प्रोजेक्ट कंपनी में चालक हैं। रघुवीर के मुताबिक बनारस में कंपनी के कार्यालय को मिलने वाले आर्डर पर पूर्वांचल के विभिन्न शहरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है। 29 अप्रैल को सुबह वह ऑक्सीजन का खाली टैंकर लेकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मौजूद था।


जैसे ही रघुवीर शाम छह बजे ऑक्सीजन का टैंकर लेकर बनारस की ओर बढ़ा। साथ में सहचालक के रूप में उसका बहनोई प्रेमपाल निवासी विजयनगर बिलारी भी था।30 अप्रैल को सुबह करीब आठ बजे दोनों टैंकर लेकर यूपी व बिहार की सीमा पर नौबतपुर पहुंचे। तभी कंपनी के मुंशी ने काल किया, बताया कि आक्सीजन से भरा टैंकर बनारस नहीं, बल्कि सीधे मुरादाबाद ले जाना होगा।


दरअसल, मुरादाबाद जिले में भी ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें सामने आ रही थीं। जिसके चलते मुरादाबाद प्रशासन ने शनिवार तड़के तीन बजे तक आक्सीजन टैंकर पहुंचाने का अनुरोध किया है। रघुवीर को समझते देर नहीं लगी कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मुरादाबाद में सैकड़ों अटकती सांसें उसका इंतज़ार कर रही हैं। जिसके बाद रघुवीर और उसके साथी ने सुबह से लेकर रात के दस वजह तक बिना कहीं ट्रक रोक, बिना कुछ खाए पिए स्पीड पकड़े रखी। ताकि वो जल्द से जल्द पहुंच जाएं।


हालांकि सुबह से भूखे प्यासे दोनों व्यक्तियों के करीब 11 बजे बरेली में फरीदपुर पहुंचने के बाद सब्र का बांध टूट गया। वहां ढाबे पर दोनों ने खाना खाया। फिर टैंकर लेकर मुरादाबाद की ओर बढ़े। मुरादाबाद प्रशासन द्वारा तय समय तीन बजे से एक घंटा 10 मिनट पहले ही रघुवीर शुक्रवार रात 1:50 बजे मुरादाबाद पहुंच गया। जैसे ही ऑक्सीजन का टैंकर तय समय से पहले पहुंचा तो जिले के अफसरों में खुशी की लहर दौड़ गई।


एसएसपी ने किया सम्मानित

वहीं दूसरी तरफ रघुवीर व उसके बहनोई प्रेमपाल के अथक प्रयासों का पता जब मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को लगा तो वह गदगद हो गए। एसएसपी के आदेश पर एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने रघुवीर को दस हजार रुपये का चेक देकर उसकी पीठ थपथपाई। सोशल मीडिया ड्राइवर और उनके साथी की सराहना के साथ साथ एसएसपी की भी तारीफ हो रही है। क्योंकि ऐसे समय में कर्मचारियों का उत्साहवर्धन काफी जरूरी है, जिससे उनमें भी हौसला बना रहे।


Also read: जज्बे को सलाम: प्रयागराज में पत्नी-भाभी की कोरोना से मौत, इंस्पेक्टर ने ड्यूटी के लिए 2 महीने बढ़ाई तेरहवीं, कहा- शायद दूसरों को बचा सकूं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )