सीएम योगी ने किया नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो का उद्घाटन, बोले- मैं नहीं डरता नोएडा आने से

नोएडा से ग्रेटर नोएडा (Noida to Greater Noida) के बीच बहुप्रतीक्षित एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन हो गया. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तथा केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सेक्टर-137 स्थित मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर एक्वा मेट्रो का उद्घाटन किया. 26 जनवरी से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.


ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन मेट्रो को जल्द मंजूरी

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन मेट्रो को जल्द मंजूरी दे दी जाएगी. इससे करीब 2 लाख लोगों को फायदा होगा. साथ ही गाजियाबाद से भी इसकी जल्द कनेक्टिविटी की तैयारी की जा रही है. वहीं मेरठ, कानपुर, आगरा में जल्दी मेट्रो चलाने के लिए दोबारा संधोधित डीपीआर भेज दी गई है. दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड मेट्रो को लेकर योगी ने कहा कि दिल्ली सरकार के नकारात्मक रवैये के कारण इसमें बाधा आ रही है.


कुर्सी में आस्था रखते थे पुराने सीएम

सीएम योगी ने बार-बार नोएडा आने के बारे में कहा कि पुराने मुख्यमंत्री कुर्सी में आस्था रखते थे और इसलिए नोएडा नहीं आते थे. मैं ईश्वर में आस्था रखता हूं और इसलिए बार-बार नोएडा आता रहूंगा. बता दें एक अंधविश्वास है जो भी


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से जुड़ा एक मिथक है कि जो भी मुख्यमंत्री नोएडा आएगा उसे या तो अपनी गद्दी छोड़नी पड़ेगी या उसके साथ कुछ अपशकुन होगा. हालांकि इस मिथक के प्रचलित होने के पीछे भरपूर राजनीतिक घटनाक्रम रहे हैं. शायद यही वजह रही कि यूपी के सभी सीएम नोएडा आने से परहेज़ करते रहे. लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सालों पुराने इस मिथक की चुनौती को सिर्फ स्वीकार ही नहीं किया बशर्ते मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी लगातार हर कार्यक्रम में नोएडा आ रहे हैं.


इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्टेशन का निरीक्षण भी किया. इसके बाद उन्होंने तकरीबन 1450 करोड़ की लागत से बनने वाली छह परियोजनाओं का उद्घाटन तथा तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया.


Also Read: सर्वे: 84 फ़ीसदी जनता योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )