गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चार कफ सिरप (Cough Syrup) पर प्रतिबंध लगाया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दो टूक कहा कि मानक के खिलाफ चल रही दवा कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई है। इसको लेकर प्रदेश सरकार तुरंत अलर्ट मोड में आ गई है। डब्ल्यूएचओ ने भारतीय कंपनी के चार कफ सिरप पर बैन लगाया है।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब है। उन्होंने कहा कि सभी पहुलूओं पर जांच की जाए। यूपी के दवा बाजार में इस कंपनी के प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री तो नहीं हो रही है? इन सभी बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है।
उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार जांच कर कंपनी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। 24 घंटे में जांच पूरी करने के निर्देश हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )