उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो रहा है। जपनद की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, मोदीनगर और गाजियाबाद विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 7.37 फीसद मतदान हो चुका है। इस बीच गाजियाबाद के कस्बा खोड़ा में एक पब्लिक स्कूल से पुलिस ने 12 संदिग्ध युवको को पकड़ा है। ये सभी न तो स्थानीय निवासी है और न ही वोट डालने आए थे। इनके पास से शराब भी बरामद की गई है। भाजपा नेत्री रीना भाटी (Reena Bhati) ने सपा प्रत्याशी अमरमाल शर्मा पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने ही इन युवकों को हमला कराने के लिए भेजा।
हालांकि पुलिस जांच में अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि कस्बा खोड़ा में गोल्डन पब्लिक स्कूल है। यहां से इन सभी 12 युवकों को हिरासत में लिया गया है। इंदिरापुरम सर्किल के सीओ अभय मिश्रा ने बताया कि पुलिस को इस स्कूल परिसर के नजदीक कुछ युवकों के मौजूद होने की खबर मिली थी।
उन्होंने बताया कि तत्काल पुलिस पहुंची और सभी को थाने पर ले आई है। ये युवक स्थानीय नहीं हैं। इनके पास कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है। न ही ये वोट डालने के लिए आए थे। सीओ ने बताया कि इन युवकों से कुछ शराब जरूर मिली है। विस्तृत पूछताछ चल रही है।
वहीं, खोड़ा नगर पंचायत की चेयरमैन एवं भाजपा नेत्री रीना भाटी ने इस मामले में समाजवादी पार्टी के साहिबाबाद विधानसभा सीट प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रीना भाटी का कहना है कि अमरपाल ने ये युवक उन पर हमला करने के लिए भेजे थे।
Also Read: UP में पहले चरण का मतदान शुरू, सुरक्षा के लिए तैनात की गईं केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां
रीना भाटी का यह भी कहना है कि उनके पति का हत्यारा अमरपाल शर्मा चुनाव में खुलेआम घूम रहा है। बता दें कि रीना के पति गज्जी भाटी की हत्या कर दी गई थी, इस मामले में अमरपाल शर्मा जेल गए थे, जो अब जमानत पर हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )