UP Election: IPS असीम अरुण ने कन्नौज सीट से दाखिल किया नामांकन, कानपुर पुलिस कमिश्नर का पद छोड़ ज्वाइन की है BJP

कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर सुर्खियों में आए आईपीएस असीम अरुण (IPS Asim Arun) ने शनिवार को कन्नौज (Kannauj) की सदर सीट से भाजपा के टिकट पर नामांकन दाखिल किया है। भाजपा ने कन्नौज सदर सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। शनिवार को 2 प्रस्तावकों शरद मिश्रा और रामशंकर लोधी के साथ कलेक्ट्रेट में बने नामांकन कक्ष में पहुंचे असीम अरुण ने चुनाव के लिए पर्चा दाखिल किया।

दरअसल, विधानसभा चुनाव या फिर लोकसभा चुनाव हो, कन्नौज सीट खास मानी जाती है। समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव का गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज संसदीय क्षेत्र से उनकी पत्नी डिंपल यादव सांसद रह चुके हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए कन्नौज बेहद खास है।

Also Read: CM योगी ने सपा को घेरा, बोले- SP सरकार में बना हज हाउस तो हमने कैलाश मानसरोवर भवन बनाया

ऐसे में बीजेपी ने कन्नौज सदर सीट से इस बार विधानसभा चुनाव में नया चेहरा उतारते हुए आईपीएस असीम अरुण को टिकट दिया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने अनिल दोहरे को प्रत्याशी बनाया है, जो 27 फरवरी को नामांकन करा चुके हैं। जबकि बसपा प्रत्याशी समरजीत दोहरे ने अभी पर्चा दाखिल नहीं किया है। वहीं, कांग्रेस ने तो अभी तक प्रत्याशी भी घोषित नहीं किया है।

कनपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद पहले कमिश्नर बने आईपीएस असीम अरुण ने स्वैच्छिक सेवानिृवत्त के लिए आवेदन करके सभी को हैरान कर दिया था। वहीं, सरकार ने उनका आवेदन मंजूर करते हुए 15 जनवरी से पद मुक्त करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद 16 जनवरी को असीम अरुण ने लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। यूपी विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट में असीम अरुण का भी नाम कन्नौज सीट के लिए सामने आया था।

Also Read: UP Election: अखिलेश यादव पर केशव मौर्य ने कसा तंज, बोले- न आपको कोरोना का टीका पंसद और न माथे का टीका

वहीं, असीम अरुण ने भी कन्नौज के ठठिया स्थित अपने पैतृक गांव में कुलदेवी की पूजा और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के बाद राजनीतिक पारी शुरू की और चुनावी तैयारी में जुट गए। शनिवार को उन्होंने सदर सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि उनके पिता पूर्व डीजीपी श्रीराम अरुण ने जीवित रहते हुए कन्नौज में कई सामाजिक कार्य किए। वहीं, उनकी मां भी सामाजिक कार्यों में हमेशा जुटी रही।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )