UP Election: अखिलेश यादव पर केशव मौर्य ने कसा तंज, बोले- न आपको कोरोना का टीका पंसद और न माथे का टीका

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है। शनिवार को ट्विट करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव आपको न कोरोना का टीका पंसद है, न माथे का टीका पसंद है।

वहीं, एक अन्य ट्वीट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सहारनपुर में मारे गए पत्रकार सुधीर सैनी की मौत का कनेक्शन समाजवादी पार्टी से होने की बात कही। केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जी सहारनपुर के पत्रकार सुधीर सैनी जिनकी हत्या सपा के गुंडों- फरमान, मन्नाम और जहांगीर ने की है। हत्यारों को लेकर चुप्पी क्यों साध रखी है। अभी तो पहले चरण का मतदान भी नहीं हुआ। आपके गुंडों ने ट्रेलर दिखाना शुरू कर दिया। भाजपा सुधीर सैनी के परिवार के साथ है।

इससे पहले डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि अखिलेश यादव जी आप और आपके गठबंधन को किसी के द्वारा रोकने की आवश्यकता नहीं, जनता ने रोकने का फ़ैसला 2014 में कर दिया जो आज भी क़ायम है,नौटंकी बंद करके 10 मार्च को वोट की गिनती 11 मार्च को सैफई जाने की तैयारी करें, 4 घंटे में नहीं 40 मिनट में मेरठ पहुँचाने वाला तैयार है।

Also Read: जिन्ना-पाकिस्तान पर मुनव्वर राणा बोले- अगर योगी दोबारा CM बने तो मैं कर जाऊंगा पलायन

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। वहीं, दूसरे चरण में 14 फरवरी को प्रदेश की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )