Home Government HMPV Virus को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, CM योगी ने बुलाई बैठक,...

HMPV Virus को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, CM योगी ने बुलाई बैठक, अफसरों को दिए ये निर्देश

HMPV Virus

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भीषण ठंड और शीतलहर के कारण सर्दी, खांसी और श्वांस संबंधित मरीजों की संख्या में वृद्धि की संभावना है। ऐसे में सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जानी चाहिए।

सीएम योगी के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड के मौसम में आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात की। इसके अलावा, महाकुंभ में तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की भी समीक्षा की गई, जिसमें सभी सेक्टरों में इलाज की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Also Read: Mahakumbh 2025: दुनियाभर में छाया ‘डिजिटल महाकुंभ’, 183 देशों के 33 लाख यूजर्स ने वेबसाइट पर की विजिट

मरीजों को समुचित चिकित्सकीय सहायता मिले

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी समस्याओं के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को भी समुचित चिकित्सा सहायता मिलनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करने और जरूरतमंद लोगों को उचित चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

भारत में एचएमपीवी के छह मामले

चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के अब तक भारत में 6 मामले सामने आए हैं, जिसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने पुष्टि की है। हालांकि, आईसीएमआर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं बताई है।

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ के मौके पर नहीं वसूला जाएगा टोल-टैक्स, 45 दिनों तक श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त होगी टोल सेवा

स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और यह वायरस लंबे समय से भारत सहित अन्य देशों में सक्रिय रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सर्दियों में इस वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है, लेकिन भारत में इसके संक्रमण के बढ़ने का कोई संकेत नहीं है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange