उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला (17 IPS Officers Transferred) किया है। इसमें लखीमपुर खीरी, मीरजापुर, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा और भदोही जैसे जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। इन जिलों में नए पुलिस कप्तानों की तैनाती की गई है।
जिलेवार नए पुलिस कप्तान:
- मीरजापुर: सोमेन वर्मा
- लखीमपुर खीरी: संकल्प शर्मा
- सुलतानपुर: कुंवर अनुपम सिंह
- मैनपुरी: गणेश प्रसाद साहा
- बस्ती: अभिनंदन
- कन्नौज: विनोद कुमार
- अमरोहा: अमित कुमार आनंद
- भदोही: अभिमन्यु मांगलिक
Also Read: HMPV Virus को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, CM योगी ने बुलाई बैठक, अफसरों को दिए ये निर्देश
6 आईपीएस अफसरों को जिलों में नई जिम्मेदारी
छह आईपीएस अधिकारियों को एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
सीबीसीआईडी के नए डीजी दीपेश जुनेजा
31 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी एसएन साबत की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुए पद पर दीपेश जुनेजा की तैनाती की गई है। उन्हें डीजी अभियोजन के साथ-साथ डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
डॉ. संजीव गुप्ता का तबादला निरस्त
हाल ही में अपर पुलिस महानिदेशक/सचिव गृह से अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के रूप में डॉ. संजीव गुप्ता का तबादला किया गया था। अब इसे निरस्त कर दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )