उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही चरण में पांच लाख लोगों को रोजगार का अवसर देने की नींव रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में यूपी इंवेस्टर्स समिट 3.0 (UP Investors Summit 3.0) का आगाज किया। पीएम मोदी ने लखनू के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में 80,224 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिससे पांच लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
पीएम मोदी ने निवेशकों का किया स्वागत
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के काशी के सांसद होने के नाते मैं निवेशकों का स्वागत करता हूं, स्वागत इसलिए भी कि उन्होंने नौजवानों पर विश्वास किया। उत्तर प्रदेश आपके सभी सपनो को पूरा करके देगा, ये मुझे पूरा विश्वास है। आप सभी कभी समय निकालकर मेरी काशी को भी देखकर आइये, काशी बहुत बदल गई है। पुरातन नगरी काशी नए रूप में सज संवर सकती है, ये उत्तरप्रदेश की नई ताकत का स्वरूप है।
Ganga is more than 1100km long in UP, passes through 25-30 districts. Imagine the huge possibilities of natural farming. State govt also announced a food processing scheme a few yrs ago. For the corporate world, it's a golden opportunity to invest in agriculture currently:PM Modi pic.twitter.com/Pc8i2vGyrw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ का निवेश हजारों नए रोजगार के अवसर भी बनाएगा। इसका सबसे ज्यादा लाभ हमारे नौजवानों को मिलेगा। हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। ये अमृत काल नए लक्ष्यों के अमृत काल है। दुनिया में वैश्विक परिस्थितियां हमारे लिए नए अवसर हैं। दुनिया आज एक विश्वसनीय साथी की तलाश रहा है। दुनिया ने आज भारत की पोटेंशियल को भी देखा। कोरोना में भी भारत रुका नहीं बल्कि स्पीड और तेज हो गई। आज भारत ग्लोबल रिटेल ग्रोथ में नम्बर 2 पर है।
यूपी को बताया देश की सबसे बड़ी पावर
पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी पावर बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय भारत की प्रगति की सबसे बड़ी शक्ति है। इस सुपर पावर के दम पर देश आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में 15 से अधिक शहर की आबादी 15 लाख से ऊपर की है, जो कि बड़ी संभावना बना रहे हैं।
I believe that it is Uttar Pradesh that will give momentum to India's growth story in the 21st century. In the next 10 years, Uttar Pradesh will be a big driving force for India…: Prime Minister Narendra Modi, in Lucknow pic.twitter.com/KQdV8K0fya
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 3, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि मैं आज थोड़ा लालची भी हो रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री होने के साथ ही वाराणसी का सांसद भी हूं। इसी कारण आप सभी निवेशकों को वाराणसी भी आमंत्रित कर रहा हूं। एक बार समय निकाल कर काशी जरूर आइए। काशी बहुत बदल गयी है। काशी का सांसद हूं, आग्रह है कि समय निकालकर मेरी काशी को देख आइए। पुरातन काशी इतनी नई नवेली हो सकती है यह यूपी सरकार के संकल्प से ही संभव है।
Also Read: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब मजदूर के बच्चे के इलाज की उठाई जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि अब हम अपने फैसले को एक साल या पांच वर्ष तक सीमित नहीं रख सकते हैं। इसी कारण सबको अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने निवेशकों से कहा कि उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा करने के लिए आप सभी निवेशकों का धन्यवाद। यूपी के युवाओं की प्रतिभा, उनका संकल्प और समर्पण आपके सभी सपनों को पूरा करेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )