उत्तर प्रदेश (UP) में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। शासन ने बुधवार की देर शाम 11 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर (11 IPS Transfer) कर दिया है। लंबे समय से निलंबित चल रहे पांच आईपीएस अफसरों को बहाल करते हुए उन्हें नई तैनाती दी गई है। निलंबित अफसरों में बहाल किए गए राजकुमार यादव, अनीस अहमद अंसारी, राजेश श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र शाक्य और राजकमल यादव को नई तैनाती दी गई है।
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, शफीक अहमद को प्रशिक्षण निदेशालय में एसपी के पद पर भेजा गया है। वहीं, प्रतीक्षारत राजेश कुमार श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय से अटैच अनीस अहमद अंसारी को एसपी मुख्यालय बनाया गया है।
आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट pic.twitter.com/dqecr6Mk8d
— विनय कुमार सिंह (रघुवंशी) (@Vinayksingh_15) September 7, 2022
वहीं, राजकमल यादव को पीटीसी सीतापुर, सुभाष चंद्र शाक्य को एसआईटी ((विशेष अनुसंधान दल) लखनऊ, अनूप कुमार सिंह को तकनीकी सेवाएं, पूजा यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ बनाया गया है। शैलेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, राधेश्याम को एसपी मुख्यालय, सुरेंद्र बहादुर को एसपी (लोक शिकायत) और मो. नेजाम हसन को एसपी नियम एवं ग्रन्थ (रूल्स एंड मैन्युअल) के पद पर भेजा गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )