‘यूपी ‘अपनी क्षमताओं को परिणाम में बदलने वाला प्रदेश…’,लखनऊ में ईवी फैक्ट्री उद्घाटन कार्यक्रम में बोले सीएम योगी

UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लखनऊ में अशोक लीलैंड के इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (Ashok Leyland EV Manufacturing Plant) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री एचडी कुमारस्वामी भी उपस्थित रहे। सीएम योगी ने फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद ई-बस में भी सफर किया। यह फैक्ट्री सरोजनी नगर में लगभग 70 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की गई है, जहां ई-बस, ई-ट्रेवलर और ई-लोडिंग वाहन बनाए जाएंगे।

यूपी में निवेश और विकास का संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह निवेश प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है और उन्होंने हिंदुजा परिवार को इस कदम के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में यूपी में हर जिले में निवेश हो रहा है और प्रदेश अब सिर्फ संभावनाओं वाला नहीं, बल्कि परिणाम देने वाला राज्य बन चुका है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और प्रदेश में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है।

Also Read: Gorakhpur: यूपी का पहला ‘जल अर्पण गांव’ बना वनटांगिया, 5,55,478 परिवारों को मिलेगा शुद्ध जल

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस फैक्ट्री को पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके साथ ही यह कदम भारत के कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्य को भी आगे बढ़ाएगा।

यूपी का औद्योगीकरण और सुरक्षा क्षेत्र में प्रगति

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी की रेटिंग अब ‘एक्सीलेंट’ हो गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ने से युवाओं को रोजगार मिलेगा और यूपी औद्योगिक और सुरक्षा क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण यूपी में हो रहा है, जिससे भारत अब हथियार खुद बनाने वाला देश बन गया है। उन्होंने कानून व्यवस्था में सुधार के लिए भी मुख्यमंत्री को बधाई दी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)