UP में मदरसा शिक्षकों के प्रशिक्षण पर योगी सरकार का फोकस, हर साल अलग-अलग विषयों की दी जाएगी ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) मदरसा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निष्ठा कार्यक्रम (Nishtha Program) का सहारा लेगी। इसके तहत मदरसा शिक्षकों (Madrasa Teachers) को प्रत्येक वर्ष प्रत्येक विषय का प्रशिक्षण (Training) दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। जल्द ही इसे सरकार की हरी झंडी मिल सकती है।

योगी सरकार मदरसा छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठा रही है। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम शुरू करने के बाद अब सरकार शिक्षकों को नियमित प्रशिक्षण भी देने जा रही है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए निष्ठा योजना शुरू की है।

Also Read: UP के मदरसों में जल्द शुरू होंगी ‘प्री प्राइमरी क्लासेज’, तैयार किया जा रहा सिलेबस, मार्च में जारी होगा पूरा शेड्यूल

इस योजना का मुख्य लक्ष्य शिक्षकों को अपडेट करना, ताकि वे बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षित कर सकें। इसके जरिए शिक्षकों की सोचने की क्षमता में वृद्धि होती है। प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष मदरसों में आनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षक तैयार करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के दीक्षा पोर्टल के जरिए आनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया था, लेकिन यह प्रशिक्षण कुछ जिलों तक ही सीमित रहा।

इसी की अगली कड़ी में अब शिक्षकों को प्रत्येक विषय का हर वर्ष प्रशिक्षण दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि मदरसों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा में लाने की सरकार पूरी कोशिश कर रही है।

Also Read: UP के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए खुशखबरी! नए साल में बड़ा तोहफा देने की तैयारी में योगी सरकार

उन्होेंने कहा कि छात्रों को विज्ञान, गणित और कंप्यूटर की शिक्षा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, ताकि वह कौशल विकास एवं रोजगार के आधुनिक मानकों के अनुसार प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इसके लिए शिक्षकों का अपडेट रहना जरूरी है। शिक्षक अपडेट रहेंगे तो वे अपने बच्चों को भी अच्छे से पढ़ा सकेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )