नोएडा में पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के मामले में चौकी इंचार्ज संजय पूनिया व 2 सिपाही निलंबित, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के नोएडा पुलिस कमिश्नरेट (Noida Police Commissionerate) में भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर झुंडपुरा चौकी इंचार्ज संजय पुनिया (Sub Inspector Sanjay Punia) और 2 कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। इन तीनों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

ईमेल के जरिए की गई थी पुलिसकर्मियों की शिकायत

जानकारी के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ईमेल के जरिए शिकायत की गई थी। इस ईमेल में एक वीडियो भी अटैच किया गया था। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि थाना फेस 1 क्षेत्र के झुंडपुरा चौकी क्षेत्र में पीसीआर 34 पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध धन उगाही की सूचना ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई थी।

Also Read: आगरा में बेटे ने कड़कड़ाती ठंड में बुजुर्ग मां को घर से निकाला, फिर पुलिस ने किया ऐसा काम की जमकर हो रही प्रशंसा

इसकी जांच एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि जांच आख्या के आधार पर पीसीआर 34 पर नियुक्त कांस्टेबल अरविंद कुमार व अमित कुमार के विरुद्ध धारा 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में झुंडपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय पूनिया को भी निलंबित कर दिया गया है। मामले में एफआईआर थाना फेस-1 के सीनियर सब इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने अपनी ओर से दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शिकायत के साथ आए वीडियो को पेनड्राइव में सेव करके रख लिया गया है। वहीं, मामले में डीसीपी की ओर से भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )