UP MLC Election 2022: सपा ने सीतापुर में लूट के आरोपी को बनाया उम्मीदवार, BJP ने अपराधियों का हितैषी बताकर साधा निशाना

यूपी में विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) को लेकर गर्मायी सियासत के बीच सीतापुर (Sitapur) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी व लूट के आरोपी अरुणेश यादव (Arunesh Yadav) विवादों के घेरे में आ गए हैं। पुलिस ने उक्त मामले में अरुणेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यही नहीं, पुलिस सपा के एमएलसी प्रत्याशी अरुणेश यादव के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र भी दाखिल कर चुकी है। अरुणेश यादव फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

सपा पर हमलावर हुई भाजपा

अरुणेश यादव पर एक स्वास्थ्यकर्मी के बच्चों को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये की लूट का आरोप है। पुलिस ने अरुणेश यादव की गिरफ्तारी के दौरान 7 लाख रुपयों का माल व नगदी भी बरामद की थी। अब ऐसे में समाजवादी पार्टी द्वारा लूट के आरोपी अरुणेश यादव को एमलएसी प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी समाजवादी पार्टी पर अपराधियों की हितैषी होने का आरोप लगाते हुए हमले कर रही है।

Also Read: UP MLC Election 2022: चुनाव से पहले SP को तगड़ा झटका, एटा में दोनों प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त, BJP की निर्विरोध जीत तय

लूट की वारदात का मास्टर माइंड होने का आरोप

जानकारी के अनुसार, सपा के एमएलसी प्रत्याशी का अपराधिक इतिहास बताता है कि उनके खिलाफ मडियावां थाने में लूट का मामला दर्ज है। 21 मई 2020 को यहां के शंकरपुरी इलाके में रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी आशीष सिंह के मकान में उनके बच्चों को बंधक बनाकर करीब 40 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोप है कि इस लूट की वारदात का मास्टर माइंड सपा का एमएलसी प्रत्याशी अरुणेश यादव था।

Also Read: UP MLC Election 2022: फर्रुखाबाद में भाजपाइयों ने सपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, नामांकन का पर्चा भी फाड़ा

इस मामले में एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि सपा के एमएलसी प्रत्याशी अरुणेश यादव ने जो शपथपत्र दाखिल किया है, उसमें 2 मुकदमे दिखाए गए हैं। मड़ियाओं थाने में स्थित आशीष सिंह के घर पर 2020 में लूट हुई थी, जिसके आरोपियों में छठे नंबर पर अरुणेश यादव का नाम दर्ज है। उन्होंने बताया कि अरुणेश यादव के पास से लूट का माल भी बरामद हुआ था। अरुणेश के खिलाफ 392, 411 का मामला दर्ज है। मामला न्यायालय में अभी विचाराधीन है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )