UP MLC Election 2022: फर्रुखाबाद में भाजपाइयों ने सपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, नामांकन का पर्चा भी फाड़ा

यूपी विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) में नामांकन करने जा रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी हरीश कुमार यादव (Harish kumar Yadav) को भाजपाइयों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनका नामांकन पत्र भी भाड़ दिया। सपा प्रत्याशी किसी तरह जान बचाकर कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंचे और नामांकन पत्र का दूसरा सेट दाखिला किया। इसके बाद सपा प्रत्याशी हरीश यादव दूसरे गेट से बाहर निकल गए।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए नामांकान का अंतिम दिन था। दोपहर करीब 12 बजे बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां से बीजेपी कार्यकर्ता पुलिस लाइन स्थित गेस्ट हाउस चले गए। इस बीच सपा प्रत्याशी हरीश कुमार यादव प्रस्तावक और समर्थकों के साथ 12.40 बजे कलेक्ट्रेट के सामने जीजीआईसी स्थित बैरियर पर पहुंचे।

Also Read: बाराबंकी: भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक का Video वायरल, बोले- जो BJP के वोटर नहीं है वो हमारे दरवाजे कोई काम लेकर न आएं

इसके बाद जैसे ही हरीश यादव गाड़ी से उतरकर कलेक्ट्रेट के अंदर जाने के लिए आगे बढ़े तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। ऐसे में हरीश यादव भागने लगे तो भाजपाइयों ने उन्हें गिरा लिया और पीटना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से उनके कपड़े तक फट गए। भाजपाइयों ने उनके नामांकन पत्र का एक सेट भी फाड़ दिया। यह पूरी घटना पुलिस के सामने ही हुई। हालांकि, बाद में पुलिस ने उन्हें बचाया और कलेक्ट्रेट के भीतर ले गई, जहां उन्होंने दूसरे सेट से नामांकन किया।

इस पूरे मामले में सपा प्रत्याशी हरीश कुमार यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के गेट पर एक घंटे तक हंगामा होता रहा। हालांकि, एसपी ने हंगामे की आशंका को देखते हुए गेट पर तीन सीओ समेत भारी संख्या में फोर्स तैनात की थी। बाजवूद इसके भाजपाइयों के सामने पुलिस मजबूर नजर आई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )