यूपी विधान परिषद की रिक्त 13 सीटों के लिए (UP MLC Election 2024) चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इन सीटों पर 4 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएगा जबकि मतदान 21 मार्च को होगा। विधान परिषद की 13 सीटें 5 मई 2024 को खाली हो रही हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 4 मार्च को नामांकन शुरू हो जाएंगे। 14 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 21 मार्च को मतदान होगा। इसके बाद इसी दिन शाम पांच बजे के बाद मतगणना होगी।
इन विधान परिषद सदस्यों की खाली हो रही सीट
बता दें कि जिन विधान परिषद सदस्यों की सीट खाली हो रही है, उनमें भाजपा से यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, डॉ सरोजनी अग्रवाल, अशोक कटारिया, अशोक धवन, बुक्कल नवाब, महेंद्र कुमार सिंह, मोहसिन रजा और निर्मला पासवान शामिल हैं। वहीं, सपा से नरेश चंद्र उत्तम, बसपा से भीमराव अंबेडकर, अपना दल एस से आशीष पटेल शामिल हैं।
Also Read: ‘जो खुद होश में नहीं, वो मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे’, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला
13 सीटों पर होने जा रहे चुनाव में भाजपा अपने सहयोगियों संग 10 सदस्यों को विधान परिषद में पहुंचाएगी। वहीं, तीन सदस्य समाजवादी पार्टी के सदन में पहुंचेंगे। बसपा दशकों बाद विधान परिषद में शून्य होने जा रही है। उधर, कांग्रेस पहले ही विधान परिषद में शून्य हो चुकी है।
एमएलसी चुनाव में एक प्रत्याशी को जीतने के लिए 33 विधानसभा सदस्यों की जरूरत होगी। इस आंकड़े के अनुसार, बीजेपी और उसके सहयोगी दल 10 सदस्य जिता ले जाएंगे। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 13 सीटों पर 21 मार्च को वोट डाले जाएंगे। 5 मई को जिन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें बसपा के एकमात्र विधान परिषद सदस्य भीमराव अंबेडकर की सीट भी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )